दोस्तों, आप सभी लोग अपने दोस्तों को कोई न कोई फोटो भेजते होंगे और जब भेजते होंगे तो स्लो इन्टरनेट के कारण फोटो जाने में देर लगता होगा क्योकि एक तो इन्टरनेट स्लो और ऊपर से फोटो का साइज़ भी MB में होता है तो ऐसे कंडीशन में आपके दिमाग में ये जरुर आता होगा की काश कोई ऐसा तरीका होता जिससे तुरंत फोटो चला जाता लेकिन अब इन्टरनेट का स्पीड तो वही रहेगा तो दूसरा आप्शन ये है की जो फोटो भेजना है उसी में कुछ दिमाग लगाया जाय |
तो आप ऐसे कंडीशन में फोटो का साइज़ ही छोटा कर लो लेकिन अगर फोटो को छोटा करने पर क्वालिटी भी कम हो जायेगा |
अब तो एक ही आप्शन बचेगा और वो है की कोई ऐसा सॉफ्टवेर इस्तेमाल किया जाये जो फोटो का साइज़ भी कम MB में हो जाये और क्वालिटी भी गड़बड़ नही हो तो दोस्तों, अब मै जिस सॉफ्टवेर की बात कर रहा हु उसका नाम है Caesium |
Free Image Compression tools
Caesium एक फ्री इमेज कंप्रेसर tools है जिसके मदद से हम सब किसी भी इमेज को 90% तक उसका साइज़ कॉम्प्रेस करके छोटा कर सकते है, 90% का मतलब समझ रहे है !!! इसका मतलब ये हुआ की 1MB का अगर फोटो है तो उसको 80 से 90 KB तक किया जा सकता है और दोस्तों मै खुद इस्तेमाल किया हु इसको|
क्या क्वालिटी में कोई फर्क पड़ता है ?
अगर क्वालिटी की बात करे तो logically जब भी किसी भी इमेज को कॉम्प्रेस किया जाता है तो हल्का फुल्का क्वालिटी में अंतर आता है लेकिन इतना ignore किया जा सकता है |