अगर आप जानना चाहते है की FM का full form क्या होता है तो आपको सभी तरह के FM का मतलब इस पोस्ट में जानने को मिलेगा
जब भी किसी भी शोर्ट फॉर्म का full form आप जानना चाहते है तो पहले ये देखा जाता है की आप जिस भी चीज का मतलब जानना चाहते है वो किस category का है क्योकि एक ही short form का अलग अलग full form हो सकता है जैसे की इसमें ही देख लीजिये
FM Ka Full Form Kya Hota hai
FM का full form Frequency Modulation होता है लेकिन सरकारी विभाग के लिए ट्विटर पर जो इस्तेमाल होता है उस FM का full form Finance Minister भी होता है |
FM – Frequency Modulation
दोस्तों, आप लोग रेडियो जरुर सुने होंगे और अगर नही तो कम से कम ऑनलाइन तो रेडियो जरुर सुने होंगे जैसे की FM रेडियो, जहा पर आपको हमेशा दिन भर का अपडेट और गाना सुनने को मिलता है तो ये FM जो है वो FM ब्राडकास्टिंग से related है जबकी दूसरा FM का मीनिंग अलग होता है | जब भी AM और FM की बात होगी तो वहां पर AM मतलब Amplitude Modulation and FM means Frequency Modulation होता है
FM- Finance Minister
जैसा की आपलोगों जानते ही होंगे की आजकल देश में फाइनेंस से related कोई न कोई न्यूज़ आते रहता है तो ऐसे में लोग Twitter पर जब भी हैश टैग का इस्तेमाल फाइनेंस मिनिस्टर के लिए करते है तो वो FM करके ही लिखते है इसलिए वहां पर FM का मतलब फाइनेंस मिनिस्टर होता है |