फ्लिप्कार्ट ने अपना स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया और उसका नाम रखा बिलियन कैप्चर प्लस | ये फ़ोन की sale 15 नवम्बर 2017 से होगी
इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत सुन कर आपका भी दिल खुश हो जायेगा इसलिए चलिए पहले इसके डिटेल्स में जानते है –
कैमरा स्पेसिफिकेशन :-
- पीछे में दो कैमरा है जिसमे से दोनों 13 मेगा पिक्सेल का है – एक RGB और दूसरा MonoChrome
- ड्यूल ट्रू टोन फ़्लैश है
- ऑटोफोकस PDAF है
- 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जिसका पर्तुरे f/2.0 है
बैटरी डिटेल्स :-
- 3500 mAh का बैटरी है
- Quick charge को सपोर्ट करती है
- USB Type C कनेक्टर है
- 15 मिनट में 7 घंटे का चार्ज कर देती है
प्रोसेसर और रैम:-
- Qualcomm का Snapdragon ६२५ Octa कोर प्रोसेसर है
- 3 और 4 GB RAM है
- Qualcomm Adreno 506 GPU है
स्टोरेज – 32GB और 64GB है इसके साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज है
डिस्प्ले डिटेल्स :-
- 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है
- 2.5 D ग्लास है
- Dragontrail प्रोसेसर है
- 1920×1080 पिक्सेल Resolution है
डिजाईन – मैटेलिक बॉडी का डिजाईन है
फिंगरप्रिंट – पीछे में फिंगरप्रिंट सेंसर है
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्राइड Naugat है लेकिन एंड्राइड Oreo में अपग्रेड हो जायेगा
इसकी कीमत कितनी है ?
चलिए अब इसकी price की बात करे तो 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला का कीमत 10,999 रुपया है और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला का कीमत 12,999 रुपया है |