अगर WhatsApp की बात करे तो अभी के दौर में हम सभी के smartphone में ये एप्प्स इनस्टॉल रहता है और कभी कभी हम सब अगर ध्यान नहीं देते है तो बहुत ज्यादा गलती भी करते है और बाद में ये कहते है की स्मार्टफोन इस्तेमाल करना ही गलत है लेकिन इसके लिए इस वेबसाइट पर समय समय पर अपडेट दिया जाता है ताकि आप कोई बड़ी मिस्टेक न करे|
असल में हुआ ये है की प्ले स्टोर पर एक Fake WhatsApp आ गया है और लोग गलती से उसको इनस्टॉल करते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए ताकि एक एक चीज समझ में आ जायेगा की असल में हुआ क्या है जो पुरे इन्टरनेट की दुनिया में ये खबर आग की तरह फैली हुयी है |
देखिये अभी हाल फिलहाल में WhatsApp ने अपने सॉफ्टवेर में बहुत चीज में बदलाव लाया है जिसके चलते लोग तुरंत तुरंत अपडेट करते रहते है और ये जरूरी भी है की आप समय समय पर अपने सॉफ्टवेर को अपडेट करते रहे|
लेकिन कुछ लोग उस चीज का फायदा उठा कर लोगो को भ्रमित करने लगे है क्योकि कोई दूसरा डेवलपर ने Update WhatsApp Messenger नाम से एप्प्स को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया और वे लोग जिनके पास ज्यादा इन्टरनेट की जानकरी नही है वे लोग भ्रमित हो कर इसी सॉफ्टवेर को समझते है की इसको इनस्टॉल करना ही whatsapp को अपडेट करना हुआ और जब उसको इनस्टॉल कर देते है तो स्क्रीन पर कोई अलग से सॉफ्टवेर भी नही दीखता है क्योकि इस सॉफ्टवेर का टाइटल और icons खाली रहता हैऔर जब भी आप अपने इन्टरनेट को चालू करेंगे तो अपने आप अजीब तरह का प्रचार दिखेगा लेकिन समझ नही आएगा की आखिर ये प्रचार आता क्योकि है |
कितने लोग इनस्टॉल कर चुके ?
देखिये दोस्तों इतना तो जरुर है की जब भी कोई एप्प्स आप इनस्टॉल करते है तो प्ले स्टोर पर ये भी देखते होंगे की इस एप्प्स को कितने लोग इनस्टॉल किये है? लेकिन ये जन कर आपको बहुत ही ज्यादा हैरानी होगी की इस फर्जी WhatsApp को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग इनस्टॉल कर चुके है |
गूगल प्ले प्रोटेक्ट इस सॉफ्टवेर को क्यों नही पकड़ पाता है ?
जैसा की आप सभी लोग जानते है की गूगल ने अपना नया सॉफ्टवेर प्ले स्टोर में जोड़ दिया था वो है प्ले प्रोटेक्ट लेकिन ये भी इस एप्प्स को नही पकड़ पाता है क्योकि ये एप्प्स कोई वायरस या मैलवेयर नही है, इसके कोड में सिर्फ advertise का कोड है जो की गलत भी नहीं है |
क्या इस एप्प्स से डरना चाहिए ?
देखिये अगर डरने की बात है तो मै ये बता देता हु की इस सॉफ्टवेर से आपको कोई भी खतरा नही है सिर्फ आप बिना जरूरत का प्रचार देख देख के परेशान हो जायेंगे इसलिए जब भी एप्प्स इनस्टॉल करे तो ये बात आप जरुर ध्यान दीजियेगा |