फेसबुक जो की दुनिया की नंबर one सोशल नेटवर्किंग कंपनी है वो अब इंडिया को दुनिया में उभरते हुए देख रही है और इसी के चलते फेसबुक में announce किया है की वो भारत में दो प्रोग्राम को लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है –Facebook Digital Training and Facebook StartUp Training.
ये दोनों प्रोग्राम इंडिया में उभरते डिजिटल क्रांति को देखते हुए लॉन्च किया जा रहा है क्योकि 2020 तक टारगेट को रखने पर ये लग रहा है की इंडियन इन्टरनेट यूजर बेस बहुत ही ज्यादा है |
असल में बात ये है की U.S के बाद इंडिया में ही फेसबुक को ज्यादा यूज़ किया जा रहा है और इसका सीधा मतलब ये निकलता है की अगर इंडियन यूथ को डिजिटल के फील्ड में ट्रेनिंग फ्री में दिया जाये तो इंडियन बहुत कुछ कर सकते है जिससे फेसबुक को भी फायदा मिलेगा|
हम सभी इंडियन को भी ख़ुशी होनी चाहिए की लोग अभी डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग के लिए पैसा देते है वो देने की जरूरत नही होगी |
इस प्रोग्राम से small and Medium Business को भी बहुत फायदा मिलेगा जिससे वो अपने बिज़नेस को स्केल अप कर सकते है |
अगर ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा