क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways Review और Promo Code मिलेगा।
Cloudways Hosting Review
सबसे पहले तो इस कंपनी के बैकग्राउंड के बारे में जानेंगे कि इसके पीछे कौन है और ये वेब होस्टिंग इतना फेमस क्यों है।

दोस्तों, मैं cloudways को तब से जानता हूँ जब से इसको दूसरी बड़ी कंपनी जो गूगल और Amazon जैसी कंपनी को टक्कर दे रही है वो acquire नहीं किया था।
जब मैं शुरू शुरू में shared hosting का इस्तेमाल करता था तो दो तीन पॉपुलर वेब होस्टिंग कंपनी जैसे की hostinger फिर resellerclub या और भी कंपनी का इस्तेमाल करता था क्योकि शुरू में जब ब्लॉगिंग शुरू किया था तो पैसे नहीं थे।
मेरी मजबूरी थी कि shared hosting से शुरू करूँ और जब ट्रैफिक आने लगा तो फिर cloud hosting का इस्तेमाल करने लगा तो experience तो मज़ेदार था।
लेकिन उस समय इतने पैसे नहीं दे कि अपना ख़ुद का एक अलग VPS मतलब Virtual Private Server ले सकु और फिर उसमे WordPress इनस्टॉल करके कंपनी की तरह इस्तेमाल करूँ।
उस समय ब्लॉगिंग के दुनिया में कुछ बड़े नाम है वो Cloudways Hosting का इस्तेमाल करते दे और मैं डरता था कि यार मुझे भी करनी है और अब ये इतना आसान था मुझे पता ही नहीं था इसलिए अब एक मज़ेदार बात बताने जा रहा हूँ।
अभी Cloudways को Digital Ocean ने acquire कर लिया है और वेब होस्टिंग की दुनिया में Digital Ocean का नाम बहुत है।
Digital Ocean Hosting क्या है

Digital Ocean एक बहुत ही पॉपुलर होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है जो गूगल, आमेजन जैसे कंपनी को टक्कर दे रही है।
Digital Ocean पर ब्लॉगिंग कम्यूनिटी के फ़्रेशर्स को बहुत दिक़्क़त होती थी और इसके टक्कर में Cloudways के यूज़र्स ब्लॉगिंग वाले जीतने दे उनके दिमाग़ में स्पीड और सर्विस के मामले में Cloudways के अलावा कोई दूसरा नाम नहीं दिखता था।
Digital Ocean ने 2022 में Cloudways को acquire कर लिया और तब से एक और trusted ब्रांड का नाम इसके साथ जुड़ गया।
Cloudways Review 2025

फ़िलहाल मैंने इस ब्लॉग मतलब techaj.com को इसी वेब होस्टिंग कंपनी पर होस्ट किया हूँ क्योकि इसका speed performance बहुत ही ज़बरदस्त है।
price के मामले में मुझे एक साथ दो ब्लॉग को रन करने में होस्टिंग का खर्च ज़्यादा नहीं आता है लगभग 16 Dollar बस, लेकिन जिस हिसाब से मुझे speed मिल रहा है उसके बाद मेरे ब्लॉग का रैंकिंग भी बढ़ा है।
रैंकिंग बढ़ने से मुझे earning के साथ साथ affiliate income में भी ग्रोथ हुआ है इसलिए देखा जाये तो मेरे ब्लॉग के लिये Cloudways तो प्रॉफिटेबल ही रहा है।
Cloudways Promo Code
अगर आप भी Cloudways का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके लिए एक ऑफर है, जो Promo Code है जिससे आपको Credit मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आप लगभग कुछ महीने तक होस्टिंग रन कर सकते है फ्री में।
आपको मैं एक referral दे देता हूँ जिससे आपको $25 डॉलर का क्रेडिट मिलेगा।