Cambridge Analytica Facebook Scandal Kya hai
अभी हाल ही में आपने सारे न्यूज़ वेबसाइट और main stream मीडिया में Cambridge Analytica के बारे में सुना होगा और आपके मन में ये कुलबुलाहट होगी की आखिर Cambridge Analytics और Facebook का क्या connection है और आज के इसी पोस्ट में सारी जानकारी आपके साथ साझा करूँगा|
असल में बात है ये है की आप अगर फेसबुक पर फ्री में अकाउंट बनाते है और सब दिन फ्री में फेसबुक चलाते है और ये सोचते है की आप फेसबुक को जब पैसा नहीं दे रहे तो क्या दे रहे ? तो आप ये जान लीजिये की आप फेसबुक को वो चीज दे रहे है जिससे वो करोड़ो की कंपनी बन चुकी है |
आप फेसबुक को दे रहे है अपना डाटा , जी हाँ, डाटा का मतलब आप अपनी साडी जानकारी फेसबुक को देते है और यहीं से शुरु होती है ये Cambridge Analytica और Facebook Scandal की कहानी |
आपको अंदाजा भी नही होगा की आपके सोशल प्रोफाइल का इस्तेमाल कहाँ कहाँ हो सकता है और इस घटना में तो भारत और विदेशो के चुनाव तक असर कर चूका है |
आईये पहले जानते है की Cambridge Analytica क्या है
Cambridge Analytica एक कंपनी है जो की सोशल मीडिया से डाटा को collect मतलब gather करता है और फिर अपने क्लाइंट को जरूरत के अनुसार बेच देता है जिसका इस्तेमाल लोग अपने फायदे के लिए करते है , ये कंपनी business और political party के साथ partnership किये हुए है , जैसा की ये ख़बर आ रही है भारत में BJP, Congress और JDU ये पार्टी इस कंपनी की मदद ले चुके है लेकिन अभी तक इसका प्रूफ नही मिला है |
Cambridge Analytica Facebook Scandal की कहानी क्या है ?
अब ये तो समझ चुके है की ये कंपनी क्या काम करती है अब इसका connection फेसबुक के साथ इसलिए है की इसने अपने भारत के गुजरात इलेक्शन के समय Political Party को 5 करोड़ Facebook User का डाटा दिया था और इसी की मदद से चुनाव को प्रभावित किया गया था ऐसा आरोप लग रहा है भले ही अभी तक इसकी सही से प्रूफ न मिली हो |
क्या सच में फेसबुक से डाटा चोरी हुयी है ?
फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने ये कहा है की डाटा चोरी नही हुयी है बल्कि Cambridge Analytica ने गलत ढंग से फेसबुक यूजर का डाटा collect किया है और Mark Zuckerberg ने माफ़ी भी मांगी और बोले है की अब आगे से ऐसी गलती न होगी इसकी पूरी तैयारी की जा रही है |
अब तो आप ये समझ गये होंगे की Cambridge Analytica और फेसबुक scandal की जो ख़बर आ रही थी वो क्या है |