Refurbished Phones और New Phone में क्या difference है ?

Refurbished Phones और New Phone में क्या difference है ?

आप जब भी कोई smartphone या laptop खरीदने के लिए जब किसी ऑनलाइन पोर्टल e-commerce वेबसाइट जैसे की amazon या ebay पर प्रोडक्ट को देखते होंगे तो वहां पर refurbished smartphone या refurbished laptop के बारे में भी देखते होंगे और उसी वक़्त आपके दिमाग में ये चलता होगा की ,

  • refurbished लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन क्या होता है ?
  • क्या refurbished smartphone सही होता होगा ?

सबसे पहले जानते है की refurbished मोबाइल या लैपटॉप क्या होता है ?

आप लोग ये तो जानते होंगे की जब भी कंपनी से लैपटॉप या मोबाइल market में आता है तो बहुत सारे defective प्रोडक्ट भी आता है या कोई मोबाइल वारंटी में है लेकिन जल्दी खराब होने के कारण कंपनी वापस भी लेती है तो वो सारे लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन कहाँ जाते होंगे? असल में कंपनी उस सारे मोबाइल या लैपटॉप को रिपेयरिंग के लिए अलग सेक्शन में दे देती है और फिर एकदम नए जैसे बना कर वापस sell करना चाहती है लेकिन जैसा की आप जान चुके है की ये सारे मोबाइल या लैपटॉप returning वाला है तो इसको ओरिजिनल की तरह बेचा नही जा सकता है क्योकि वो प्रोडक्ट उतने अच्छे क्वालिटी का नही होगा  तो मोबाइल फ़ोन को refurbished smartphone कहते है |

दूसरा कारण ये भी हो सकता है की जो प्रोडक्ट कंपनी ने बनाया वो market में नही नही बिका और जिसके कारण स्टॉक में फ़ोन रखा हुआ है तो कंपनी उस old मोबाइल फ़ोन को refurbished category में ही बेच देती है क्योकि वो सब पुराने हो चुके है |

अब तो आप समझ गये होंगे की refurbished laptop या refurbished mobile फ़ोन क्या होता है |

क्या refurbished smartphone खरीदना सही होगा ?

buy refurbished cell phones smartphones laptop

अगर आपके पास ज्यादा पैसा नही है और आपको बहुत ही हाई क्वालिटी का लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत नही है तो आप refurbished smartphone को खरीद सकते है क्योकि इसकी कीमत लगभग 20 से 25% तक कम होती है और कभी कभी तो 50% तक का डिस्काउंट मिल जाता है |

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...