Refurbished Phones और New Phone में क्या difference है ?
आप जब भी कोई smartphone या laptop खरीदने के लिए जब किसी ऑनलाइन पोर्टल e-commerce वेबसाइट जैसे की amazon या ebay पर प्रोडक्ट को देखते होंगे तो वहां पर refurbished smartphone या refurbished laptop के बारे में भी देखते होंगे और उसी वक़्त आपके दिमाग में ये चलता होगा की ,
- refurbished लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन क्या होता है ?
- क्या refurbished smartphone सही होता होगा ?
सबसे पहले जानते है की refurbished मोबाइल या लैपटॉप क्या होता है ?
आप लोग ये तो जानते होंगे की जब भी कंपनी से लैपटॉप या मोबाइल market में आता है तो बहुत सारे defective प्रोडक्ट भी आता है या कोई मोबाइल वारंटी में है लेकिन जल्दी खराब होने के कारण कंपनी वापस भी लेती है तो वो सारे लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन कहाँ जाते होंगे? असल में कंपनी उस सारे मोबाइल या लैपटॉप को रिपेयरिंग के लिए अलग सेक्शन में दे देती है और फिर एकदम नए जैसे बना कर वापस sell करना चाहती है लेकिन जैसा की आप जान चुके है की ये सारे मोबाइल या लैपटॉप returning वाला है तो इसको ओरिजिनल की तरह बेचा नही जा सकता है क्योकि वो प्रोडक्ट उतने अच्छे क्वालिटी का नही होगा तो मोबाइल फ़ोन को refurbished smartphone कहते है |
दूसरा कारण ये भी हो सकता है की जो प्रोडक्ट कंपनी ने बनाया वो market में नही नही बिका और जिसके कारण स्टॉक में फ़ोन रखा हुआ है तो कंपनी उस old मोबाइल फ़ोन को refurbished category में ही बेच देती है क्योकि वो सब पुराने हो चुके है |
अब तो आप समझ गये होंगे की refurbished laptop या refurbished mobile फ़ोन क्या होता है |
क्या refurbished smartphone खरीदना सही होगा ?
अगर आपके पास ज्यादा पैसा नही है और आपको बहुत ही हाई क्वालिटी का लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत नही है तो आप refurbished smartphone को खरीद सकते है क्योकि इसकी कीमत लगभग 20 से 25% तक कम होती है और कभी कभी तो 50% तक का डिस्काउंट मिल जाता है |