कुछ दिन पहले बीएसएनएल ने 50 % टॉक टाइम ऑफर जिसका नाम बीएसएनएल लक्ष्मी ऑफर रखा था वो लॉन्च किया था उसके बाद बीएसएनएल ने फिर से एक ऑफर दिया है
अगर आप बीएसएनएल यूजर है तो ये ऑफर आप जरुर देखे क्योकि क्या पता आपको पसंद आ जाये, इस ऑफर का नाम है दीवाली स्पेशल कैशबैक ऑफर लेकिन रुकिए !
ये ऑफर तभी मिलेगा जब बीएसएनएल और mobikwik के वॉलेट से रिचार्ज करेंगे मतलब ये है की बीएसएनएल का अपना BSNL Wallet app डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा और उससे रिचार्ज करना होगा, आपको जानकारी के लिए बता दू की बीएसएनएल का जो वॉलेट app है वो MobiKwik के साथ मिल के वर्क करेगा
तो आईये आपको कोड बता दू जिसका इस्तेमाल करके आप 50% कैशबैक पा सकते है
कोड –BSNLDIWALI