दोस्तों अगर अभी के दौर में क्रिप्टो करेंसी का नाम जैसे ही सुनते है तो आप तुरंत बिटकॉइन के बारे में जरुर सोचते होंगे क्योकि दोस्तों ये चीज ही ऐसी है की हर लोग सोच में पड़ चुके है की कितनी जल्दी इसकी वैल्यू बहुत ज्यादा हो गयी |
वेब ब्राउज़र से भी क्रिप्टो करेंसी ( BitCoin )माइन किया जा सकता है ?
Table of Contents
अब जब इसकी वैल्यू इतनी ज्यादा है तो लोग बिट कॉइन को पाना भी चाहते है और इसके लिए सिर्फ दो तरीका है, पहला है की बिट कॉइन खरीद लिया जाये और दूसरा है की माइन कर लिया जाये |
अब खरीदना तो बेबकूफी होगा क्योकि अब तो इसकी रेट बहुत ही ज्यादा है तो ऐसे में BitCoin को माइन ही कर लिया जाये लेकिन माइन करने के लिए आपके सिस्टम में मायनर सॉफ्टवेर होना चाहिए और इसके लिए उस सॉफ्टवेर का इनस्टॉल होना बहुत जरूरी होता है लेकिन अगर मै आपको ये बोलूं की बिना इनस्टॉल किये ही डायरेक्ट गूगल क्रोम या मोजिल्ला firefox से ही माइन कर सकते है तो !!!!
जी हाँ दोस्तों बहुत सारे ब्राउज़र बेस्ड बिट कॉइन मिनेर वेबसाइट और एक्सटेंशन वेब स्टोर पर अवेलेबल है जिसकी मदद से आप बिट कॉइन को पा सकते है |
इस एक्सटेंशन में जावा स्क्रिप्ट बेस्ड api रहता है जिसकी मदद से बिट कॉइन माइन होता है लेकिन दोस्तों मई इस चीज की सलाह कभी नही दूंगा क्योकि आज के तारीख में बहुत ऐसे फर्जी apps भी है जो की आपके लिए ख़तरनाक हो सकता है |
Web Based Bitcoin Miner से क्या फायदा ?
देखिये अगर आप Web Based Bitcoin miner को इस्तेमाल करेंगे तो आप सिर्फ लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर के भरोसे नही रहेंगे बल्कि आप अपने मोबाइल या टेबलेट से भी Bitcoin माइन कर सकते है |