इस ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में ब्लॉग्गिंग भी एक बढ़िया करियर option है लेकिन blogging kaise sikhe ये बहुत important सवाल है इसलिए मै इस पोस्ट में आपको इसके बारे में बताऊंगा ताकि आप भी एक सफल ब्लॉगर हो सकते है |
ब्लॉग्गिंग सीखने से पहले इसके बारे में कुछ पॉइंट बताना चाहूँगा, मै खुद एक ब्लॉगर हूँ और ब्लॉग बना कर ही मैंने अच्छा खासा पैसा कमाया और आज के तारीख में मै कह सकता हूँ की ब्लॉग्गिंग एक शानदार करियर option है जिसे हर एक ऐसे लोग को करनी चाहिए जिसके आप कुछ नॉलेज दुनिया को बताने के लिए है |
दोस्तों, हर आदमी जिसके पास smartphone और इन्टरनेट है ऐसे में वो अपने जरूरत के हिसाब से गूगल पर कुछ न कुछ सर्च करता रहता है और सर्च करने के बाद जो रिजल्ट आता है वो लगभग ब्लॉग ही रहता है |
ब्लॉग भी एक तरह का website ही होता है, ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट लिखना होता है और अगर आपके पास कुछ स्किल या ज्ञान है तो आप अपने ब्लॉग पर उसके बारे में लिख सकते है
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है ?
जब आप अपना ब्लॉग लिखेंगे और अगर कोई गूगल में कुछ सर्च किया और आपने उसके सवालों का जबाब वाला पोस्ट लिखा हुआ है तो हो सकता है की आपके ब्लॉग का लिंक भी गूगल सर्च करने पर आएगा और लोग गूगल के मदद से आपके ब्लॉग पर विजिट करेंगे मतलब आपके ब्लॉग को खोलेंगे|
जब आपके ब्लॉग पर विस्टर बहुत आएगा तो उसके बाद आपके पास लाखो रुपया हर महीना कमाने का मौका मिल जायेया इसलिए आपको चाहिए की आप ब्लॉग्गिंग के बारे में बढ़िया से सीखे|
Blogging Kaise Sikhe
लेकिन लाख टके का सवाल ये है की आप आखिर खुद से blogging kaise sikh सकते है? इसके लिए मै आपको कुछ source भी बताऊंगा लेकिन उससे पहले ब्लॉग्गिंग course के बारे में समझ लीजिये
ब्लॉग्गिंग कोर्स
दोस्तों, आजकल बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग course लांच कर रहे है और course अच्छा भी होता है लेकिन इसी कमजोरी का फायदा उठा कर कुछ फर्जी लोग fake ब्लॉग्गिंग course लोगो को देते है और पैसे ठग लेते है इसलिए ब्लॉग्गिंग course के समय ध्यान रखा करियेगा
आप अगर offline blogging course सीखना चाहते है तो किसी institution में एडमिशन लेकर ब्लॉग्गिंग course सीख सकते है लेकिन मैंने फ्री में खुद से ब्लॉग्गिंग सीखा था इसलिए आपको भी कुछ source के बारे में बताने जा रहा हूँ
पहला ये की बहुत सारे ऐसे ब्लॉग है जिसपर सिर्फ ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखाया जाता है जैसे हर्ष अग्रवाल जी सीखाते है और मैंने खुद अपने इस ब्लॉग www.techaj.com पर भी ब्लॉग्गिंग के बारे में real original पोस्ट लिखा है जिससे आपको ब्लॉग्गिंग करने में आसानी होगी
Read also : Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi Jarur padhe
दूसरा है YouTube, मेरा खुद का एक YouTube चैनल है जिसपर मैंने 200 से ऊपर सिर्फ ब्लॉग्गिंग का video अपलोड किया हुआ हूँ इसलिए आप उसको जरुर देखिएगा ताकि आपको एक एक चीज समझ आ जाएगी
दोस्तों, मै ये नही कर रहा की सिर्फ मेरे ही ब्लॉग को पढ़े या मेरे ही video को देखे बल्कि मेरा ये मतलब है की आप सिर्फ गूगल के मदद से फ्री में ब्लॉग्गिंग सीख सकते है |
आप हमेशा ब्लॉग्गिंग सीखने वाली ब्लॉग को फॉलो करिए अभी तो इन्टरनेट पर हजारो ब्लॉग ऐसा मिल जायेगा जिसपर सिर्फ ब्लॉग्गिंग के बारे में सिखाया जता जाता है और मेरे जैसे बहुत सारे अच्छे ब्लॉगर है जो YouTube पर ब्लॉग्गिंग सिखाते है |
My Personal YouTube Channel : Ajay Kumar