Bihar Me Kiski Sarkar Banegi (2020 में ) NDA या RJD

दोस्तों, बिहार में इलेक्शन होगा और नवम्बर में रिजल्ट भी आएगा लेकिन आप सोचते जरुर होंगे की bihar me kiski sarkar banegi तो आईये एक बार समझते है बिहार के बारे में |

आप सभी लोग चाहे बिहार के होंगे या बिहार के बाहर के होंगे लेकिन बिहार इलेक्शन पर सबकी नजर होगी क्योकि अपने देश में बिहार का योगदान राजनितिक रूप से बहुत ज्यादा रहा है |

Bihar me kiski sarkar banegi

जैसा की आप जान रहे है की बिहार में अभी NDA की सरकार है और CM, नीतीश कुमार है, वही नीतीश कुमार जिन्हें सुशासन बाबु के नाम से भी नवाजा गया था लेकिन आप अभी का सिचुएशन देखेंगे तो पूरी तरह से उल्टा हो चूका है |

लोग पुरे बिहार में नीतीश कुमार से बहुत खफा है उसका कारण किसान, शिक्षक और युवा वर्ग है, वो नीतीश कुमार जो पिछले 15 सालो से राज कर रहे है बिहार पर, उन्ही हालत इस बार बहुत खस्ता होने वाली है |

हर इन्सान जो बिहार से related है वो यही सोच रहा होंगे की इस बार 2020 में bihar me kiski sarkar banegi और मन ही मन सबने decide भी कर लिया है की वोट इस बार किसको दिया जायेगा लेकिन कुछ फैक्ट्स जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है |

bihar me kiski sarkar banegi

इस बार LJP ने NDA से अलग होने का फैसला इसलिए लिया क्योकि उसका कहना था की नीतीश जी में अब वो बात नही रही और ये सच भी है क्योकि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो पैसे के मामले में सबल है और उसने सर्वे जरुर किया होगा

चूँकि हर जिला से ये रिपोर्ट आ रही है की नीतीश सरकार को हटाना है , तो पोलिटिकल गेम के कारण LJP का हटना और इलेक्शन बाद अगर JDU और BJP को वोट नही मिला पूरा तो ऐसे में LJP ये भी करेगी की CM चेहरा हटाने को कह सकती है |

RJD और दूसरी पार्टी का क्या होगा?

बिहार के युवा जैसे सोचते थे वैसा परफॉरमेंस बिहार के मुख्य विपक्षी दल RJD नही कर पाई क्योकि कोई भी ऐसा वादा या रैली तेजस्वी यादव ने नही कीया जिससे बिहार के पढ़े लिखे लोग उनपर विश्वास दिखा पाते|

मै भी बिहार से ही हूँ और मुझे अपनी बात सिर्फ इतनी आप लोगो से कहनी है की, पिछले 15 सालो से नीतीश जी की सरकार है ऐसे में अभी भी अच्छी education के लिए भी बिहार से बाहर जाना होता है और अगर कोई बिहार का युवा दुसरे राज्य में अगर अच्छी शिक्षा ले भी लिया तो उस टैलेंट का कद्र बिहार सरकार ने नही किया

जमाना जब टेक्नोलॉजी का है तो टेक्नोलॉजी हब के रूप में बिहार को उभारना चाहिए था ताकि दुसरे राज्य को लोगो को भी बिहार में आने का मौका मिलता और बिहार के वासी खुद बिहार में रोजगार पाते चाहे वो प्राइवेट नौकरी ही क्यों नही होता|

JDU से नाराज शिक्षक वर्ग

इस बार पुरे शिक्षक वर्ग चाहे वो किसी भी जाती का क्यों नही है वो मूड बनाये हुए है की नीतीश जी को वोट नही देंगे जबकि मैंने अपने एरिया के किसानो से पूछा तो वो भी नाराज दिख रहे है |

किसानो का कहना है की हर बार जब बिहार को बाढ़ की समस्या से जूझना ही पड़ता है तो इसका समाधान इतने सालो में क्यों नही हुआ लेकिन अब चलते है और समझते है की बिहार में राजनितिक समीकरण क्या कहता है ?

NDA, LJP, JDU और दूसरी पार्टी का समीकरण

bihar election 2020

दोस्तों, भले ही बिहार की जनता JDU BJP से नाराज है लेकिन अगर आप राजनितिक समीकरण देखेंगे तो पाएंगे की इस बार भी सरकार NDA का ही हो सकता है

चुकी महागठबंधन इस बार सफल नही रहा है छोटी छोटी पार्टी एक साथ सिर्फ सीट शेयरिंग के चलते एक नही हो पा रही है ऐसे में पुरे बिहार में एक राय ये हो रही है की

चुकी बिहार में NDA में JDU ही बड़ी पार्टी के रूप में रहती थी और बीजेपी का कोई CM फेस नही होता था इसलिए इस बात JDU से जनता की नाराजगी का फायदा बीजेपी पूरी तरह उठाना चाहती है और ऐसा कहा जा रहा है की LJP ने NDA से हटने का फैसला बीजेपी के कहने पर किया है |

ताकि जहा पर JDU का कैंडिडेट होगा वहां पर बीजेपी वाले LJP को सपोर्ट करेंगे और जितने भी बीजेपी को वोट देने वाले है हो सकता है की LJP को वोट दे देंगे जिससे ये होगा की ओवरआल JDU कम सीट पर अगर जीतेगी बाकी जहाँ पर बीजेपी जीतेगी तो सरकार बनाने के लिए शायद LJP का साथ होना जरूरी होगा

ऐसे में शायद चिराग पासवान CM फेस में नीतीश को नही रहने देंगे इसी शर्त पर वो समर्थन देंगे, चुकी दोस्तों बिहार में छोटी छोटी पार्टी जो लोकसभा में महागठबंधन का हिस्सा था वो अब NDA को सपोर्ट कर रही है |

इधर RJD ने सही से चुनावी योजना न तैयार किया और न ही बाकी अलग अलग पार्टी को एक साथ रख पाया जिससे NDA को टक्कर मिलती , इसलिए घुमा फिरा के कही ऐसा न हो की फिर से NDA की ही सरकार बनेगी

वैसे ये सब मेरा सिर्फ अनुमान है और ये अनुमान लोकल लोगो से उनकी ओपिनियन जानने और न्यूज़ में नेताओ के दिए बयानों के आधार पर लगाया हूँ लेकिन रिजल्ट अलग भी हो सकता है |

अब इस बार 2020 में Bihar me kiski sarkar banegiये तो इलेक्शन के रिजल्ट के दिन ही पता चलेगी आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट जरुर करियेगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...