BFF On Facebook की सच्चाई

BFF On Facebook की सच्चाई

अगर आप करते है Facebook इस्तेमाल तो ये ख़बर आपके लिए ही है क्योकि जब से ये ख़बर आई है की Cambridge Analytica नाम की कंपनी ने 5 करोड़ फेसबुक user का डाटा चुरा कर और यूजर के पर्सनल इनफार्मेशन के आधार पर चुनावी नतीजे को प्रभावित किया है तब से जिधर देखिये उधर एक ही न्यूज़ सुनने या पढने को मिल रही की फेसबुक अब सिक्योर मतलब सुरक्षित नही है और इसका फायदा कुछ लोग उठाने में लगे है , तो आईये समझते है सारी बातें |

देखिये सबसे पहली बात की फेसबुक से कोई भी डाटा चोरी नही हुआ है बल्कि फेसबुक के परमिशन के बाद ही वो कंपनी डाटा को collect कर पाया था जिसके कारण फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने माफ़ी भी मांग ली है और ये बात आप जान लीजिये की डाटा का परमिशन के बाद  कलेक्शन और डाटा को चुराना दोनों दो बातें है |

आखिर BFF on facebook की कहानी क्या है ?

जैसे ही लोगो को ये पता चला की कोई कंपनी ने फेसबुक यूजर के डाटा को collect किया है तो लोगो को ये चिंता होने लगी की क्या उनके facebook अकाउंट की security कमजोर है या उनका account secure नही है इसी टाइप की चिंता होने लगी लेकिन उनके पास कोई ऐसा तरीका नही था जिससे ये पता लगा सके की उनका account secure है या नही , ऐसे में कुछ ज्ञानी बाबा लोग सभी को बेबकूफ बनाने के लिए और अपने पेज की रैंकिंग बढ़ने के लिए अफवाह फैला दिए और देखते ही देखते ये अफवाह वायरल हो गयी जो की था BFF on Facebook.

इसमें ये बोला गया की आप पोस्ट के निचे कमेंट में या अपने status पर BFF लिखे और अगर BFF का Colour Change होगा तो आपका Facebook Account एकदम Secure है वरना नही |

bff on facebook

अब कितनी सच्चाई है इस बात में |

दोस्तों ये बात एकदम फालतू और बकवास है , लेकिन आप कहेंगे की जैसे ही आपने BFF लिखा तो रंग बदल गया तो अब मै आपको इसकी सच्चाई बताता हु |

असल में facebook हमेशा कुछ न कुछ नया feature लाते रहता है और इसी तरह कुछ स्पेशल word के लिए ये फीचर लाया जो की ये है की , जब आप कुछ special word टाइप करेंगे तो आपको अलग अलग स्टाइल में रंग बदलते दिखेगा जैसे की Congratulation, BFF etc.

अब आपके दिमाग में ये होगा की भाई ये BFF का मतलब क्या होता है तो BFF का फुल फॉर्म होता है Best Friend Forever. और चुकी ये new feature है तो अगर आप पुराने version के web Browser में लिखेंगे तो रंग नही बदलेगा तो ऐसे में घबराये नही और बिंदास आप फेसबुक चलाईये |

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...