दोस्तों , जब भी आपको डिजाईन या अपने कंपनी या वेबसाइट की Logo बनाने की जरूरत पार्टी है तो आप ये जरुर सोचते होंगे की कौन सा सॉफ्टवेर डाउनलोड किया जाये जिससे अच्छा सा वेक्टर डिजाईन बना सके और ऐसे में आपके माइंड में Adobe Illustrator, Corel Draw या और भी अन्य नाम आते होंगे लेकिन ये सारे सॉफ्टवेर इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसा देना होगा |
लेकिन अगर आपको मै ये जरुर बताना चाहूँगा की आप बहुत ही अच्छा सा डिजाईन or vector Graphics create कर सकते है वो भी फ्री में क्योकि इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप वही काम कर सकते है जो की आप पैसा दे कर करेंगे तो अगर आप जानना चाहते है की कैसे तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा और पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर कीजियेगा |
Open Source का तो नाम जरुर सुने होंगे और आज जिस सॉफ्टवेर का नाम बता रहा हु वो ओपन सोर्स और फ्री भी है वो है Inkscape.
Best free Vector Graphics software 2018
इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए आप https://inkscape.org पर विजिट करियेगा और फिर डाउनलोड सेक्शन में जा कर आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार डाउनलोड कर लीजियेगा |
अगर आपका कंप्यूटर 32 बिट है तो 32 बिट वाला सॉफ्टवेर ही डाउनलोड करे और अगर आपका कंप्यूटर 64 बिट है तो बहुत अच्छा कोय्की 64 बिट वाले कंप्यूटर पर ग्राफ़िक्स से रिलेटेड सॉफ्टवेर बहुत अच्छे से और फ़ास्ट काम करता है |
क्या क्या कर सकते है आप इस सॉफ्टवेर से ?
अगर एक शब्द में कहू तो आप कुछ भी डिजाईन कर सकते है क्योकि अगर आप Corel Draw का नाम सुने होंगे तो आप जरुर जानते होंगे की जितने भी अच्छे अच्छे डिजाईन होते है वो या तो Adobe Illustrator or Corel Draw में ही होता है तो अब से आप भी बिना एक रुपया भी खर्च किये कुछ भी डिजाईन बना सकते है |
अगर आप कुछ डेसिंग सैंपल देखना चाहते है तो ये देखिये |
तो आप ये सब सैंपल देख कर इतना तो समझ गये होंगे की ये सॉफ्टवेर क्या क्या कर सकते है|