Best Android Apps for photo editing
क्या आप अपने मोबाइल के फोटो को एडिट करना चाहते है ? अगर आप ये चाहते है की आप अपने पिक्चर को एक्स्ट्रा और अच्छा लुक के साथ ही साथ बढ़िया से एडिट करे तो आप इस पोस्ट को ताकि आपके लायक apps के बारे में जानकारी दे सकू |
देखिये अभी के दौर में ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल ही चलाते है और अब तो मोबाइल का कैमरा भी अच्छा आने लगा है लेकिन कितना भी कुछ कर लीजिये आपको DSLR वाला फीलिंग नहीं देगा | लेकिन आप ये चाहते है की सोशल मीडिया पर जब भी फोटो को अपलोड करे तो फोटो में अच्छा वाला इफ़ेक्ट डाल दे और जब आप एंड्राइड के लिए एप्लीकेशन ढूंढते है तो ढंग का मिलता ही नही लेकिन आप ये दो Android Apps डाउनलोड करके इनस्टॉल करिये और देखिये की कितना खुबसूरत फोटो दिखेगा |
Jiocoin – Bitcoin के बदले इंडिया में होगा अपना Cryptocurrency
सबसे पहला नाम आता है PicsArt का क्योकि इसमें बहुत सारे tools है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही प्रोफेशनल ढंग से एडिट कर सकते है लेकिन इसमें एक दिक्कत भी आती है की बहुत सारे आप्शन के लिए आपको पैसा देना होगा |
तो क्या आप Free Best Android Apps Photo editing के लिए खोज रहे है ? तो अगला नाम जिसका बता रहा हु वो एकदम फ्री Apps है और PicsArt की तरह ही सारे काम कर सकते है और दोस्तों जैसे कंप्यूटर के लिए Photoshop सॉफ्टवेर की जरूरत होती है उसी तरह से आप कर सकते है जिसका नाम है
ToolWiz, जी हाँ दोस्तों ये apps एकदम फ्री है और Photo Editing के लिए बेस्ट Android apps है |
आप इस दोनों apps को यूज़ कर के देखिये और अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो जल्दी से अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर कीजियेगा ताकि उनको भी जानकारी मिलेगी |