BankBot Malware
दोस्तों अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो जरुर बैंकिंग के लिए अपने बैंक का एप्लीकेशन इनस्टॉल किये होंगे लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ते रहिये ताकि आपको ये समझ में आ जाएगी की खुद को कैसे सिक्योर रखे वरना आपका लॉग इन यूजर नाम और पासवर्ड भी चोरी हो सकता है|
गूगल अपने प्ले स्टोर पर समय समय पर कुछ ऐसे एप्लीकेशन को रिमूव भी किया है जो की मैलवेयर होता है लेकिन हैकर भी समझदार होते है और इसलिए नए नए version में सॉफ्टवेर बनाते रहते है, ताजा ख़बर ये है की बैंकिंग बोट नाम के एक मैलवेयर ने प्ले स्टोर पर कुछ एप्लीकेशन को इन्फेक्टेड कर दिया है, अब आप सोच रहे होंगे की इससे नुकसान क्या है तो ये जान लीजिये की इन्फेक्टेड डिवाइस में ये मैलवेयर जब भी आप ओरिजिनल बैंक के एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो ये तुरंत उस एप्लीकेशन के ऊपर ओवरले करके खुद का लॉग इन स्क्रीन शो कर देगा जिससे आपको लगेगा की ये ओरिजिनल बैंक आपसे यूजरनाम और पासवर्ड मांग रहा लेकिन जैसे ही आप पासवर्ड टाइप करके ओके करेंगे उसी टाइम आपका पासवर्ड के साथ साथ सारे बैंक डिटेल्स भी चोरी हो सकता है |
गूगल हमेशा सिक्यूरिटी के मामले में एक्टिव रहता है लेकिन अटैक करने वाले भी न्यू न्यू तरीके से अटैक करते है तो ऐसे में आप लोगो से यही कहूँगा की खुद को सिक्योर रखे और रोज हमारे वेबसाइट को विजिट करे ताकि हमेशा नये चीज सिखने को मिलेंगे |