AVG PC TuneUP | Best Utility for your computer and mobile.
फ्रेंड्स अगर हम सब बात करते है एक ऐसे टॉपिक की जिसमे कंप्यूटर से रिलेटेड आती है तो सबसे पहले ये सवाल जरुर सुनने में आता है की अपने कंप्यूटर की स्पीड को कैसे बढ़ाये और जब भी ऐसा सवाल किसी दोस्त से पूछो तो एक ही जबाब मिलता है की यार अपने कंप्यूटर का रैम बढ़ा लो लेकिन क्या आप जानते है की आपके कंप्यूटर में बहुत ऐसी फाइल्स बन जाती है जिसके कारण आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है इसके बाद भी आप उस फाइल्स को खोज नहीं पाते है और अगर खोज भी लेते है तो इतनी फाइल्स होती है की सबको खोज खोज करके डिलीट करने में पूरा दिन निकल जाएगी अगर ऐसे में कोई ऐसा सॉफ्टवेर मिल जाये आपको जो ये सारी फालतू की फाइल्स खोज ले साथ साथ जितने भी कारण से आपका कंप्यूटर स्लो होता है सबको खोज कर आपके सामने ला दे और फिर आपके परमिशन मिलने के बाद सबको डिलीट भी कर दे तो कैसा रहेगा ?? है न मजेदार जानकारी ?? तो दोस्तों बात कर रहा हु AVG PC TuneUP की |
ये एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो आपकी साडी समस्या जिसके कारण कंप्यूटर स्लो होती है उसको चुटकी में सोल्व कर देगी |
- इस सॉफ्टवेर का प्रयोग किस किस कंडीशन में करनी है ?
- जब आपका कंप्यूटर चालू होने में बहुत जायदा समय ले तो आप इसका प्रयोग करे
- अगर लगे की आपका बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है तब करे
- अगर कोई भी सॉफ्टवेर चालू करते है तो आपका वो सॉफ्टवेर चालू होने में बहुत टाइम लेता हो तब करे
- ऐसे बहुत अन्य कारण है जिसके कारण आप परेशान है तब करे
दोस्तों एक चीज क्लियर कर देता हु की ये सॉफ्टवेर भले ही एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी के द्वारा डेवेलप किया गया लेकिन ये एंटीवायरस नहीं है ये सिर्फ आपके कंप्यूटर के परफॉरमेंस को बढ़ा देती है |
इसमें सबसे बरी खासियत ये है की ये 1 क्लिक मेंटेनेंस सपोर्ट करती है जिसमे आप एक ही बार में सारी दिक्कतें दूर कर सकते है .
अगर आपको डाउनलोड करनी है तो यहाँ से करे https://www.avg.com/en-ww/pc-tuneup-business-edition