Hindi Audio Books क्या होता है ? इसका फायदा जरुर जाने
Friends, आज आपको एक अच्छी बात बताने वाला हूँ क्योकि अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है की आपको किताब मतलब books पढ़ना अच्छा लगता है ऐसे में आपके लिए ये बेहद जरूरी है की ये जाने की audio books kya hota hai |
Audio Books Kya hota hai?
दोस्तों, जब आप books पढ़ते है तो ऐसे में ये बहुत ही जरूरी है की आप सिर्फ books पढ़े ताकि आपका ध्यान दुसरे तरफ नही जाये , और ऐसा भी होता है की आप books तो पढ़ रहे है लेकिन बिच बिच में कोई काम आ जाता है तो ऐसे में आप क्या करेंगे ? हो सकता है की आपको books पढना बंद करना पड़ेगा तो फिर आप सोचेंगे यार time नही मिला books पढने का |
आपको एक जानकारी दे दू की इस दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति है वो books पढना पसंद करते है लेकिन इस भाग दौर के जिन्दगी में लोगो के पास books पढने का समय ही नही मिलता है |ऐसे में आप भी सोचते होंगे की काश कोई दूसरा आदमी किताब पढ़ कर मुझे सुनाता ताकि मै उस किताब की बात भी सुनता रहू और काम भी करता रहू |
जैसे की आप कही जा रहे है या बैठे हुए है ऐसे में अगर आप book पढेंगे तो आपके लिए जरूरी है की books में जो लिखा है उसको देख देख के पढना तो फिर अगर आप books पर नजर रखेंगे तो दुसरे तरफ नही देख सकते है |
लेकिन अगर कोई आपको उसी किताब की बात को बोल कर सुनाये तो ? आपको बहुत मजा भी आएगा और आप एकदम concentrate हो कर सुन भी सकते है तो दोस्तों, जैसा की audio books में ही इसका मतलब छुपा है , audio मतलब आवाज़ और books मतलब किताब |
जब भी किसी books को कोई आदमी उस किताब में लिखी बाते को पढ़ कर सुनाता है और उस time उसकी आवाज़ को रिकॉर्ड कर लिया जाता है तो उसी को audio books कहते है |
audio books के लिए आपको एक Earphone की जरूरत होगी ताकि आप एकदम ध्यान से audio का आवज़ सुन सके , आप विस्वास कीजिये इसमें बहुत मजा आएगा क्योकि पढने से ज्यादा मजा सुनने में आता है |
Read Also : EMV Chip ATM Card Kya hai? इसका क्या फायदा है ?
मै भी अच्छी अच्छी किताबे का audio books सुनता हु क्योकि जब भी मै रेस्ट पोजीशन में रहता हु तो आँख बंद करके audio books को एकदम ध्यान से सुनता हु| आजकल तो बढ़िया बढ़िया famous books का audio books available रहता है |
बहुत सारे audio books तो free में download भी आप कर सकते है , आपको मै ये कहूँगा की आप भी अगर busy रहते है और books पढने का time नही मिलता है तो आप audio books को डाउनलोड करके जरुर सुनिए ताकि आपको फायदा मिलता रहेगा |
अब तो आप समझ गये की Audio Books Kya hota hai?