एंड्राइड Oreo जिसका इन्तेजार सभी लोग बेसब्री से कर रहे है है क्योकि इसमें बहुत कुछ अपडेट आ रही है और इसी गिने चुने अपडेट में एक ऐसा अपडेट है जिसको बताना जरूरी है और वो है स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन इस फीचर को ऐसे समझिये की अगर आप को भी टेक्स्ट को अपने एंड्राइड मोबाइल से सेलेक्ट कीजियेगा तो एंड्राइड समझ जायेगा की उस सिलेक्टेड टेस्ट का क्या करना है |
जैसे की मान लीजिये कोई आपको Whatsapp पर मेसेज भेजा जिसमे कोई एड्रेस और बहुत कुछ लिखा है लेकिन जैसे ही आप एड्रेस को सेलेक्ट करेंगे तो आपको एक पॉपअप दिखेगा और वहा पर एक आप्शन होगा मैप का क्योकि अगर आप एड्रेस को सेलेक्ट किये है तो हो सकता है की गूगल मैप पर उसको सर्च करेंगे या कट या कॉपी या शेयर यही सब करेंगे तो ये सारे आप्शन अपने आप आ जायेंगे तो दोस्तों है न ये कमाल की फीचर ?