जब से टेलिकॉम सेक्टर में जिओ ने अपना पैर रखा तब से सभी टेलिकॉम ऑपरेटर की नींद उड़ चुकी है और हर महीने सभी कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नयी नयी रिचार्ज प्लान मार्केट में ला रही है और जिसमे से अगर कोई जिओ को टक्कर देने की सोचता भी है तो वो है एयरटेल |
एयरटेल ने अभी एक नया प्लान लॉन्च किया जिसके बारे में यह कहा जा रहा है की ये प्लान जिओ को कड़ी टक्कर देगी क्योकि इस प्लान के तहत एयरटेल अपने ग्राहकों को रोज 4जीबी 4जी डाटा देगी |
यह ऑफर एयरटेल के के सभी ऑफर से बड़ी ऑफर है अब आपको जानकारी दे देता हु की ये प्लान है RS.999 का |
एयरटेल 999 वाले पैकेज में रोज 4 जीबी डाटा 4 जी के स्पीड में देगी जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी और इसके साथ अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल होगी|
दोस्तों ऐसा नही है की जिओ ने अपना प्लान नही निकाला है बल्कि जिओ का भी 999 का प्लान आलरेडी चल रहा है जिसमे 90 जीबी डाटा 90 दिन के लिए है