500 internal server error क्या है ? इसे कैसे Solve करे ?
इन्टरनेट पर वेबसाइट को ब्राउज करने में बहुत मजा आता है लेकिन जब आप किसी वेबसाइट को खोलते है और कुछ error आ जाता है तो आपको बहुत गुस्सा आता होगा और ये error अलग अलग टाइप के हो सकते है लेकिन आज के इस पोस्ट में aapko 500 internal server error क्या है ? इसे कैसे Solve करे ? इसकी के बारे में बताने वाला हूँ|
500 internal server error एक HTTP status कोड है और ये server साइड जब दिक्कत आती है तब आपके सामने आएगी | अगर आप YouTube भी चला रहे है तो कभी कभी ऐसा दिक्कत आपके सामने जरुर आता होगा जिससे आप कंफ्यूज हो जाते होंगे की यार मैंने कोई गलत स्टेप तो नही फॉलो कर लिया जिसके कारण 500 internal server error दिखने लगा है ?
ये दिक्कत आपके साइड से नही बल्कि सर्वर के साइड से है इसलिए आप को टेंशन लेने की जरूरत नही है |
500 internal server error का मतलब क्या होता है ?
जब कभी भी server साइड से कोई दिक्कत आती है लेकिन जब सर्वर ये पता नही लगा पाती है की आखिर सर्वर साइड क्या दिक्कत आई है तो ऐसे में वो ब्राउज़र में 500 internal server error show होने लगता है |
आपके ये भी बता दूँ की जब इस तरह की दिक्कत आपके सामने आये तो आप जिस वेबसाइट को खोल रहे है उसको दुबारा से refresh करे फिर देखेंगे की वेबसाइट normal तरीके से खुलने लगी है क्योकि ये दिक्कत normally temporary होता है|
सावधानी ! जब आप कभी भी ऑनलाइन payment कर रहे होंगे फिर अगर 500 internal server error दिखने लगे तो ऐसे में आप गलती से भी refresh न करे वरना दुबारा payment कट सकता है इसलिए आप इस matterमें सावधान जरुर रहे | वैसे आपको एक और जानकारी दे दू की सारे payment gateway वाले इस तरह के error को handle करने के लिए प्रोग्राम ready करके रखते है इसलिए आप refresh न करे |
अगर जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे |