Jio से भी सस्ता है इसका प्लान और स्पीड जिओ से ज्यादा
अगर जिओ के बारे में ये बोले की जिओ का प्लान महंगा है तो आप जरुर चौंक जायेंगे की जियो से भी सस्ता किस कंपनी ने अपना प्लान लॉन्च कर दिया !
तो दोस्तों, उस कंपनी का नाम है WiFi Dabba| ये कंपनी Bengaluru की है जिसका पूरा नाम WiFi Dabba इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है और ये पिछले 1 साल से भी ऊपर से अपना सर्विस दे रही है |
पहले तो इसके प्लान के बारे में जानेंगे और इसके बाद ये जानेंगे की इस कंपनी की खासियत क्या है :-
रिचार्ज प्लान :-
- 2 रुपया में – 100 MB डाटा
- 10 रुपया में – 200MB डाटा
- 20 रुपया में – 1GB डाटा
ये सारे प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन होती है और जो मुख्य पॉइंट है वो है इसकी स्पीड ! क्योकि इसकी स्पीड बहुत ही ज्यादा होती है वो है 50Mbps|
अब आपको इसके अरे में कुछ खास बातें जाननी चाहिए :-
अगर आप इसका प्लान buy करेंगे तो ये सिर्फ आप ऑफलाइन ही रिचार्ज कर सकते है इसका मतलब ऑनलाइन रिचार्ज उपलब्ध नही है |
दूसरी बात ये की इसका रिचार्ज कूपन सिर्फ चाय और बेकरी के दुकान पर ही मिलेगा जहाँ पर WiFi dabba का बॉक्स रहेगा इसकी रेंज की बात करे तो जहाँ पर इसका डब्बा रहेगा उससे 100 से 200 मीटर के रेंज में आप हाई स्पीड इन्टरनेट चला सकते है और अगर डब्बा की बात करे तो ये पुरे बेंगलुरु में 350 से भी ऊपर डब्बा लगाया है|
आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और अगर ये पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिसको उनको भी जानकारी मिल सके|