WhatsApp Business Kya Hai
आपके पास WhatsApp तो जरुर होगा लेकिन आज आप जानेंगे की WhatsaApp Business App क्या है और ये नार्मल WhatsApp से अलग कैसे है क्योकि अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट जरुर पढ़े |
WhatsApp business apps में नार्मल WhatsApp वाली सारी Feature है लेकिन कुछ अलग है जैसे की
- आप अपने प्रोफाइल में अपने वेबसाइट का लिंक भी दे सकते है
- आप अपने बिज़नेस का timing मतलब की आपका बिज़नेस किस किस दिन किस किस समय खुला रहता है
- इसमें आप lable भी जोड़ सकते है जैसे की category wise होता है उसी तरह
- आप अपने कंपनी का Location set कर सकते है
- आपका बिज़नेस किस टाइप का वो mention कर सकते है
- आपका बिज़नेस का Vision एंड Mission के बारे में डिटेल्स से लिख सकते है
एक और बात अगर आप अपने बिज़नेस का नाम एक बार जो दे दिया उसको आप change नही कर सकते है जैसे की आप normal whatsapp में जब मन हो बदल सकते है आप बिज़नेस अकाउंट में ऐसा नहीं कर सकते है|
इसके अलावा एक और खासियत है लेकिन फ़िलहाल इस feature को रोका गया है लेकिन बाद में फिर से लाया जायेगा और वो है blue tick mark जिससे की आपका अकाउंट Verified lagega. इससे आपका बिज़नेस whatsapp number एकदम प्रोफेशनल लगेगा और इसका इस्तेमाल आप कस्टमर सपोर्ट में कर सकते है , इसको आप Play Store से ऑफिशियली डाउनलोड भी कर सकते है |
और आप नार्मल WhatsApp के साथ साथ WhatsApp Business Apps को भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन एक ही नंबर को दोनों जगह जैसे की एक ही नंबर को नार्मल WhatsApp और Business apps दोनों में नही इस्तेमाल कर सकते है |