WhatsApp Business Kya Hai | ऐसे करे इस्तेमाल

WhatsApp Business Kya Hai

आपके पास WhatsApp तो जरुर होगा लेकिन आज आप जानेंगे की WhatsaApp Business App क्या है और ये नार्मल WhatsApp से अलग कैसे है क्योकि अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना  चाहते है तो ये पोस्ट जरुर पढ़े |

WhatsApp Business Kya Hai

WhatsApp business apps में  नार्मल WhatsApp वाली सारी Feature है लेकिन कुछ अलग है जैसे की

  • आप अपने प्रोफाइल में अपने वेबसाइट का लिंक भी दे सकते है
  • आप अपने बिज़नेस का timing मतलब की आपका बिज़नेस किस किस दिन किस किस समय खुला रहता है
  • इसमें आप lable भी जोड़ सकते है जैसे की category wise होता है उसी तरह
  • आप अपने कंपनी का Location set कर सकते है
  • आपका बिज़नेस किस टाइप का वो mention कर सकते है
  • आपका बिज़नेस का Vision एंड Mission के बारे में डिटेल्स से लिख सकते है

एक और बात अगर आप अपने बिज़नेस का नाम एक बार जो दे दिया उसको आप change नही कर सकते है जैसे की आप normal whatsapp में जब मन हो बदल सकते है आप बिज़नेस अकाउंट में ऐसा नहीं कर सकते है|

इसके अलावा एक और खासियत है लेकिन फ़िलहाल इस feature को रोका गया है लेकिन बाद में फिर से लाया जायेगा और वो है blue tick mark जिससे की आपका अकाउंट Verified lagega. इससे आपका बिज़नेस whatsapp number एकदम प्रोफेशनल लगेगा और इसका इस्तेमाल आप कस्टमर सपोर्ट में कर सकते है , इसको आप Play Store से ऑफिशियली डाउनलोड भी कर सकते है |

और आप नार्मल WhatsApp के साथ साथ WhatsApp Business Apps को भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन एक ही नंबर को दोनों जगह जैसे की एक ही नंबर को नार्मल WhatsApp और Business apps दोनों में नही इस्तेमाल कर सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...