QR Code Kya hai ? इसे कैसे बनाये ? पूरी जानकारी हिंदी में

QR Kya hai ? इसे कैसे बनाये ? पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों अगर आप अगर अपने आधार card को देखते होंगे तो उसके ऊपर में एक चौकोर Square बॉक्स बना होता है उसमे कुछ अलग ढंग का design बना होता है तो आपके दिमाग में ये सवाल आता होगा की यार ये बॉक्स वाला design क्यों बना है और उससे क्या फायदा होता है ? तो आप मै बता दूँ की उस बॉक्स जैसे design को QR Code कहते है |

qr code kya hai

QR Code ka Full Form 

अगर आप ये जानना चाहते है की QR Code का full form क्या होता है तो उसका full form है – Quick Response Code.

अब आप ये तो जान गये की QR Code kya hai लेकिन अब सवाल ये है की इससे होता क्या है और क्यों इसका इस्तेमाल किया जाता है ?

दरअसल में QR Code जो है वो Barcode का ही advance version है और इसको 2D barcode कहा जाता है |

अब फिर से आप सोचते होंगे जब barcode पहले से था ही तो QR Code की जरूरत क्यों पड़ी मतलब ये की barcode और QR Code में क्या difference है ?

तो दोस्तों, barcode में आप ज्यादा इनफार्मेशन को store नही कर सकते है लेकिन आप एक QR Code में barcode से 100 गुना ज्यादा Information store कर सकते है |

एक और बात ये की barcode अगर गलती से किसी कारण damage हो जायेगा मतलब की हल्का कट फट जायेगा तो उसमे store इनफार्मेशन निकलना मुश्किल हो जायेगा लेकिन QR Code में डाटा करेक्शन की क्षमता होती है इसका मतलब ये हुआ की अगर थोड़ा बहुत कट फट भी जायेगा तो भी ये चांस रहेगा की उसमे store सुचना आपको मिल सकती है |

आप जब QR Code देखते है तो इसके 3 Corner पर Square बॉक्स बना होता है जो की ये पहचान है की ये कोड QR Code ही है और इसके लास्ट चौथा कोना में भी एक बॉक्स रहता है जिसका काम है की reader मतलब की QR scanner ये जान पायेगा की जो design प्रिंट है वो मुड़ा या curve तो नही है जैसे की हो सकता है की QR Code जहा पर प्रिंट होगा उसकी सतह (Surface) उबड़ खाबड़ हो तो scanner उसके वाबजूद भी scan कर लेगा जबकि barcode में ऐसा नही है , barcode  में आपको एकदम सीधा रख कर scan करना पड़ता है |

qr code kya hai

आपको याद होगा जब आप whatsapp web version इस्तेमाल करते है तो QR Code को scan किया जाता है और उस time में  स्क्रीन का angle change भी रहता है तब भी आगे process हो जाता है |

दोस्तों, आप QR Code के अंदर कोई भी इनफार्मेशन Store कर सकते है जैसे की आप URL या ईमेल address भी store कर सकते है| जैसे अगर आप अपने ईमेल या वेबसाइट का address QR Code में store करके रखे रहेंगे अपने visiting card पर और जब कोई भी लोग उसको scan करेगा तो तुरंत direct आपका वेबसाइट खुलेगा या ईमेल send करने का option खुद से आ जायेगा |

Read Also : BARCODE Kya Hota Hai Aaur Kaise Banaye ?

अगर मै सीधे शब्दों में कहू तो आप अपने दिमाग से QR Code का इस्तेमाल  बहुत जगह कर सकते है |

QR Code Kaise Banaye?

अगर आप भी अपने खुद के काम के लिए खुद का QR Code बनाना चाहते है तो free में बहुत सारे QR Code Generator website है जो की आपके लिए बना देगा लेकिन अगर आप commercial work के लिए बनाना चाहते है तो ये काम मेरी कंपनी कर देगी और अलग से आपके लिए web based apps बना देगी सके लिए आप मुझे mail भेज सकते है [email protected]

अब तो आप समझ गये की QR Code Kya hai ? इसे कैसे बनाये ?

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...