अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे इस पोस्ट में और उसका समाधान भी।

PF Claim Online
जैसा कि आप जानते होंगे कि अब PF का पैसा ऑनलाइन घर बैठे direct अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है और इसके लिए आपको EPFO के वेबसाइट पर जाना होगा और जाकर online PF claim के लिए अप्लाई करना होगा।
अगर आप अभी तक PF के लिए UAN को activate नहीं किए है तो पोर्टल पर जाकर एक्टिवेट करिए लेकिन इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आप ये सब सारे प्रोसेस को कम्पलीट कर चुके होंगे।
जब सभी स्टेप को कम्पलीट करके आप EPFO पर अपने claim के लिए भेजे होंगे तो अब आप स्टेटस देख रहे होंगे और इंतज़ार कर रहे होंगे कि कब पैसा आएगा बैंक अकाउंट में।
PF Claim Sent to Field Office Means?

अगर आप PF Claim Status चेक कर रहे है और उसमे PF Claim Sent to Field Office आ रहा है तो इसका मतलब है आपका एप्लीकेशन Employer से होते हुए वेरिफ़ाइड होते हुए EPFO ऑफिस के फील्ड ऑफिसर के dashboard पर चला गया है।
अब field officer आपके एप्लीकेशन को चेक करेगा सभी इनफार्मेशन को देखेगा कि सब सही से भरे है या कोई गलती तो नहीं किए है।
अगर कोई गलती होगा या ग़लत form select कर दिये होंगे या कुछ verified नहीं होगा तो फिर आपका pf claim को reject कर देगा और अगर सब सही होगा तो आपके Online PF Claim को approved कर देगा।
आपको कोई tension लेने की ज़रूरत नहीं कि क्या होगा और कब होगा साथ ही साथ ये याद रखें कि कोई आपसे घुस माँगे तो नहीं दीजियेगा।
Accepted by Employer Pending at field office
ये जब आपको स्टेटस में दिखे तो कुछ दिन इंतज़ार करिए फिर जब सही होगा तो क्लेम स्टेटस में “Claim Settled” लिखा कर आएगा।
Umang App Se bhi EPFO Claim Status check kar sakte hai.