Logitech c270 HD Webcam एक ऐसा कैमरा जो सस्ता और अच्छा है
अगर आप एक कैमरा लेना चाहते है और वो भी HD में तो आप सस्ता से सस्ता और अच्छी क्वालिटी का खोजेंगे और आज आपको इस पोस्ट में इसी कैमरा के बारे में बताने वाला हूँ |
आज अगर मार्केट में आप वेबकैम खोजने जायेंगे तो Logitech का नाम जरुर आएगा और सस्ता में आपके लिए Logitech c270 HD Webcam अच्छा ही होगा |
इस कैमरा की सबसे अच्छी बात ये है के कैमरा रिकॉर्ड हाई क्वालिटी का होता है , भले ही फुल HD में नही हो लेकिन HD में जरुर रिकॉर्ड करती है और इसका resolution 1280×720 होता है |
इसकी कुछ खासियत इस प्रकार है :
- आप HD में कॉल कर सकते है
- आप Messaging App में फुल HD में कालिंग कर सकते है
- इसमें माइक्रोफोन built-in है
- इसका mic में नॉइज़ रिडक्शन है जिससे आसपास की जो भी फालतू आवाज़ होती है वो नहीं रिकॉर्ड होती है
- इसकी एक और खासियत ये है इसमें लाइट करेक्शन की फैसिलिटी है
और अब लास्ट में इसकी कीमत 1000 रुपया से ले कर 1200 रुपया तक होती है और आप इसको Amazon पर खरीद सकते है | http://amzn.to/2ACJuwe