How To Start Job Portal Business? (2021) Best Idea For Beginners

क्या आप भी खुद का जॉब पोर्टल बिज़नस को स्टार्ट करना चाहते है ?(How To Start Job Portal Business?) तो ये पोस्ट आपको खुद का जॉब पोर्टल create करने में मदद करेगी

दोस्तों, क्या आप naukri.com जैसी वेबसाइट बना कर पैसे कमाना चाहते है ? क्या ये जानना चाहते है की जॉब पोर्टल के लिए वेबसाइट कैसे बनाया जाता है ? तो आईये समझते है की इसका बिज़नस मॉडल क्या हो सकता है जिसको अपनाकर आप भी पैसे कमाना स्टार्ट कर देंगे

जॉब पोर्टल वेबसाइट

how to start job portal business

अगर बात करे naukri.com जैसे वेबसाइट की तो इसका बिज़नस मॉडल अलग होता है क्योकि इसके पास करोड़ो जॉब seeker का डाटा है जिसको एक्सेस करने के लिए कंपनी से ये जॉब पोर्टल वाले पैसे लेते है|

इतना ही नही अगर कोई कंपनी वाले इस वेबसाइट पर जॉब पोस्ट भी करना चाहते है तो उसके लिए भी पैसे लेते है और इस तरह ये पैसे कमाते है , चूँकि इनके पास डाटा है तो आज के ज़माने में जिसके पास डाटा है वही पैसे कमाएगा|

How To Earn Money With Job Portal Website

अगर आप भी चाहते है की खुद का जॉब पोर्टल स्टार्ट करके पैसे कमाए तो उसके लिए आप शुरू में एक दुसरे बिज़नस मॉडल को अपना कर पैसे कमा सकते है वो है जॉब पोर्टल+ एडवरटाइजिंग नेटवर्क

अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसे होगा तो आईये इसके बारे में अच्छे से समझते है की आखिर क्या क्या चीज आपको करनी है

आप सबसे पहले एक जॉब पोर्टल वेबसाइट बनायेंगे और उस वेबसाइट पर खुद से या अपने स्टाफ से जो जेन्युइन जॉब ओपनिंग होगा उसके बारे में कॉपी पेस्ट या खुद से टाइप करके जॉब को पोस्ट करेंगे

इसके बाद आप उस लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करियेगा अगर कोई इंटरेस्टेड होगा तो वो आपके वेबसाइट पर जॉब का डिटेल्स देखने आएगा

आप अपने जॉब पोर्टल वेबसाइट पर जॉब डिटेल्स में एक एक चीज पूरी जानकारी के साथ जरुर लिखियेगा ताकि लोग दुबारा आपके वेबसाइट पर आएगा दुसरे जॉब के बारे में देखने और जानकारी लेने के लिए

Job Portal Business Model

job portal kaise banaye

अगर आप शरू में जॉब पोर्टल शुरू करेंगे तो कोई भी कंपनी आपको पोस्ट करने के लिए पैसे नही देंगे इसलिए आपको अपने बिज़नस मॉडल को फिलहाल adsense के अनुसार ही रखना होगा

आप अपने जॉब पोर्टल वेबसाइट पर किसी अच्छे सोर्स से कंटेंट मतलब जॉब डिटेल्स को लेकर पोर्टल पर पेस्ट करके अपने वेबसाइट पर विजिटर की संख्या बढाईये इसके बाद जब आप गूगल adsense में अप्लाई करेंगे तो उसके बाद जब लोग adsense के ads कोड देखेंगे फिर आपको पैसे मिलेंगे

लेकिन सवाल ये आता है की आखिर जॉब पोर्टल वेबसाइट कैसे बनाये? चलिए समझते है इसके बारे में अच्छे से

How To Start Job Portal Business?

सबसे पहले आप कुछ रिसोर्स के बारे में समझना होगा जिसकी जरूरत होगी जैसे की :-

  • Domain Name
  • Web Hosting
  • WordPress Script (Free Available)
  • Job Portal Theme ( FREE and Paid Both Available)

अगर आप डोमेन नाम और वेब होस्टिंग के बारे में नही जानते है तो इसके लिए आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े

जैसे मेरा ब्लॉग www.techaj.com है ये एक डोमेन name है जबकि ये सब ब्लॉग पोस्ट या pic या जो भी चीज अपलोड होता है वो सब वेब होस्टिंग पर होस्ट होता है लेकिन इसके बाद जरूरत होगी आपको एक वर्डप्रेस स्क्रिप्ट की

अब आप सोचेंगे की य क्या होता है तो आपको अच्छे से समझा देता हूँ ताकि कभी कोई दिक्कत नही होगी

WordPress Kya Hai?

WordPress फ्री CMS Script है मतलब की जब भी आप एक वेबसाइट बनाते है तो आपको बहुत सरे code लिखना होगा है मतलब की कोडिंग करनी होती है जिसके लिए आपको कोडिंग आनी चाहिए

लेकिन अगर आप वेबसाइट डेवलपर नही है तो ऐसे में आपके लिए कोई न कोई तो वेबसाइट का पूरा code लिखेगा और वो आपसे पैसे भी लेगा इतना ही नही हाई लेवल का वेबसाइट बनाने के लिए आपसे 40 से 50 हजार रुपया मांगेगा जबकि अगर आप WordPress script से वेबसाइट बनायेंगे तो पूरी तरह फ्री है |

WordPress code भी एक प्रोफेशनल वेबसाइट का डेटाबेस के साथ code लिखा गया है, इतना ही समझ लीजिये की मेरा ये ब्लॉग www.techaj.com भी वर्डप्रेस पर ही रन कर रहा है |

इसलिए आप वर्डप्रेस इनस्टॉल कर लीजियेगा लेकिन आप सोच रहे होंगे की कहाँ से डोमेन name खरीदेंगे या वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदे फिर वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे तो आपके लिए मैंने ये विडियो बनाया है इसको देखिये फिर सब कुछ समझ में आ जायेगा क्योकि इसमें मैंने A to Z पूरा विडियो screen record करके बनाया है |

अब इसके बाद आपको सिर्फ जॉब पोर्टल के लिए एक theme कही से डाउनलोड करना होगा जिसे इनस्टॉल करेंगे और फिर जॉब पोर्टल ready हो जायेगा|

job portal wordpress theme

ये कुछ जॉब बोर्ड के लिए wordpress theme है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है |

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...