Happy New Year 2019 Messages For You

happy new year 2019 messages

Happy New Year 2019 Messages For You

आपको सबसे पहले नया साल मुबारक हो क्योकि आज से हम सब 2018 को bye bye और 2019 का स्वागत करते है और आपके लिए मैंने कुछ message लाया है जिसको आप जरुर पढ़िए ताकि आपकी जिन्दगी बदल जाये |

दोस्तों, यूँ तो हर साल ऐसे ही बीतेगा और नया साल आएगा लेकिन इससे हम सब के जिन्दगी में क्या फर्क पड़ेगा ? समय का चक्र तो ऐसे इ निरंतर चलता रहेगा चाहे आप बैठे रहो या कुछ करते रहो , चाहे आप हँस के बिताओ या रो के बिताओ ऐसे में मै अजय कुमार , चाहता हूँ की आप कुछ ऐसी बाते पर जरुर गौर करे जो हो सकता है की आपको पहले से पता हो या आपको कुछ नई बात सिखने को मिलेगी |

सबसे पहली बात ये की आप अपनी पिछली सारी गलती को भुला कर नए जिन्दगी का अध्याय शुरू करिए, आपने इससे पहले क्या खोया क्या पाया सब को side में रखते हुए अपना goal जरुर set करिये की आपको 2019 में क्या क्या करना है और क्या क्या पाना है ताकि आपके अंदर एनर्जी रहे और आप हमेशा motivated रहियेगा |

happy new year 2019 messages

Happy New Year 2019 Messages

वैसे तो अच्छे काम करने का कोई समय नही होता है , जब से आप सोच लेते है वही समय सबसे बढ़िया और अच्छा होता है लेकिन हम सब modern है ऐसे में साल के पहले दिन को अपने काम का पहला दिन बना सकते है और एक पॉइंट fix कर सकते है की 1 January 2019 से लेकर 31 December 2019 तक क्या क्या करना है ताकि आप अपने काम को लेकर एकदम serious रहेंगे|

अकसर मैंने ये देखा है की कुछ लोग थोडा मेहनत करते है फिर थक जाते है उसका कारण ये है की लोग का अपना असली Target fixed नही होता है क्योकि अगर Target fixed होगा तो जब तक आप उसको हासिल नही करेंगे आपको न ही नींद आएगी न चैन , और जब आप उसको हासिल करेंगे तो दुनिया के लोग आपको एक successful person मानेंगे |

दोस्तों, मैंने हमेशा यही कोशिश किया है की अपने सिद्धांत को पालन करू और मेरा एक ही सिद्धांत है :-


पहले मेरा काम इसके बाद बाकि दुनिया का ऐशोआराम

अगर आपको इस दोस्त का New Year ka message अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा क्योकि क्या पता आपके साथ साथ उनकी जिन्दगी भी सुधर जाये , एक सच्चा दोस्त वही होता है जो एक अच्छी राह दिखाए |

तो कैसे लगा Happy New Year 2019 Messages

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Happy New Year 2019 Messages For You

  1. sir,let me know how to earn money with blogging,i have got 25 years of experience in forging field,i would like to shear with you i want to make money from home,because i not able to work with standing,kindly help me,raw material stage to despatch allactivity i know but i dont have investment,kindly help me,i have got kidney problem,last 5 years i am not able to working position,i have lap top on my bed,every thing i have loose.kindly help.

  2. aap mera video youtube par dekhiye maine blogging kaise start kare iske bare me bata chuka hu aur updated information bhi batate rahta hu.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *