फ्री में Jio Prime Membership Renew करे | ये है तरीका

jio prime membership after march 2018

फ्री में Jio Prime Membership Renew करे | ये है तरीका( Free Jio Prime Membership)

ये खबर बहुत ही खुशखबरी वाली है क्योकि हम सभी लोग जानते है की जिओ फ्री में ऑफर देने में माहिर है और इस बार फिर से आपको एक ऑफर मिल रहा है,जैसा की आप लोग जानते है की मार्च में आप लोगो का prime membership का validity ख़त्म हो गया था और आपको फिर से 99 रुपया का रिचार्ज करवाना था लेकिन जियो  ने इसका भी टाइम बढ़ा दिया था और अब मार्च के बाद इस महीने आपको एक और गिफ्ट मिला जिओ के तरफ से वो है की आप फ्री में अपने जिओ वाले नंबर की prime membership की वैलिडिटी बढ़ा सकते है वो भी 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री लेकिन इसके लिए कुछ step आपको फॉलो करने होंगे|

सबसे पहली बात ये की अगर आपने अभी तक MyJIO apps इनस्टॉल नही किया है तो जल्दी से प्ले store से download और install कर ले और अगर install कर चुके है तो आप update जरुर कर ले फिर MyJIO apps को open करेंगे तो आपको एक banner दिखेगा लाल रंग का जिसमे लिखा है COngratulation! Extend JIOPRIME for a year, FREE और इसके बाद Get Now button होगा उस बटन पर क्लिक करके आगे जब बढ़ेंगे तो और भी आप्शन आएगा |

free jio prime membership

जब आप Get Now पर क्लिक करेंगे तो आगे ये आप्शन आएगा |

free jio prime membership

इसके बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमे लिखा होगा “JioPrime is getting bigger, you are a valued JioPrime member and we are extending one full year’s subscription absolutely FREE for you

और निचे में Procced लिखा होगा तो Proceed पर क्लिक करके आगे बढे फिर जब आपका नंबर पर prime membership renew हो जायेगा तो कन्फर्मेशन मैसेज भी आएगा और ये भी दिखेगा |

free jio prime membership

आशा करता हूँ की ये पोस्ट Free Jio Prime Membership आपको अच्छी लगी होगी और अगर अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों को भी जल्दी से शेयर करे |

 

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *