नमस्कार दोस्तों ये पोस्ट आप सभी के लिए जरूरी है क्योकि आपका प्यारा वेबसाइट www.www.techaj.com पर कुछ अनहोनी घटना हो गयी है|
असल में हुआ ये है की ये वेबसाइट जिस सर्वर पर होस्टेड है उसी सर्वर पर मई आपलोगों को कुछ नया सिखाने के लिए कुछ प्रयोग कर रहा था लेकिन एकाएक इस वेबसाइट का और साथ में जितने भी वेबसाइट उस सर्वर पर होस्टेड था उस सभी का फाइल्स डिलीट हो गया जिसका कोई भी मीडिया कॉपी नहीं है मेरे पास लेकिन एकाएक याद आया की आपलोगों को सिखाने के लिए ही मैंने बैकअप और रिस्टोर के बारे में बताया था उस समय मैंने ऑटो बैकअप सिस्टम लगा दिया था लेकिन वो बैकअप सिर्फ और सिर्फ डेटाबेस का है तो मैंने उस डेटाबेस से सारे पोस्ट को तो रिकवर कर लिया हूँ लेकिन कोई भी फोटो या कोड नहीं है तो दोस्तों अब मेरे जितने भी पुराने पोस्ट है उसमे अगर फोटो न मिले या कोई फाइल का लिंक काम न करे तो प्लीज आप मुझे मेरे twitter अकाउंट पर मेसेज जरुर करे
वैसे इस पोस्ट के बाद मैंने कोशिश करूँगा सभी पोस्ट के पिक्चर को अपडेट कर दू