डोमेन नाम कहाँ से खरीदे ? Cheap Price 2022

अगर आपको अपना वेबसाइट शुरू करना हो या ब्लॉग स्टार्ट करनी होगी तो ऐसे में आपको सबसे पहले डोमेन नाम लेने की जरूरत होगी ऐसे में आप जानना चाहते होंगे की ये डोमेन नाम कहाँ से ख़रीदे ? तो आईये जानते है की सस्ता और बढ़िया डोमेन नाम कहाँ मिलेगा

सबसे पहले आपको ये मालूम तो होगा की डोमेन नाम ( Domain Name) किसे कहते है जैसे मेरा ये वेबसाइट www.techaj.com है या आप जो www.google.com या facebook.com ये जो देखते है इसी को Domain Name कहते है |

domain name kaha se kharide

Domain Name Kaha Se Kharide? किस जगह मिलेगा

जब आप इतना जान गये होंगे की वेबसाइट को चलने के लिए डोमेन नाम की जरूरत है तो अब ये डोमेन नाम मिलेगा कहाँ और कितने में मिलेगा? ये सवाल भी आता होगा जैसे की :-

  • डोमेन नाम कहाँ से खरीदे?
  • डोमेन नाम कितने पैसे में मिलेगा
  • क्या डोमेन नाम फ्री में मिल सकता है ?
  • किस type के डोमेन नाम खरीदना चाहिए?

चलिए अब बारी बारी से सभी कुछ समझते है, मै आशा करता हु ये पोस्ट आपको बहुत जानकारी देगा और ऐसा होता है तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर किये बिना नही जाईयेगा |

डोमेन नाम कहाँ से खरीदे ?

मैंने अपना ये www.techaj.com को Bigrock जैसे डोमेन नाम रजिस्ट्रार से खरीदा है और आप भी चाहे तो खरीद सकते है लेकिन जब भी खरीदे तो Trusted Domain Registrar से ही खरीदे जैसे की

  • Bigrock
  • Godaddy
  • Namecheap
  • Google Domain
  • Registry.in
  • Hostgator
  • aur bhi list hai aage padhe

डोमेन नाम कितने पैसे में मिलेगा?

ये पूरी तरह extension पर depend करता है की कितने पैसे में मिलेगा जैसे की अगर आप .com लेते है तो generally 800 रुपया में मिल जायेगा जबकि .in लेंगे तो 300 से 400 में मिल जायेगा

इसी तरह अलग अलग extension के लिए अलग अलग rate होता है लेकिन इतना याद रखिये की general domain name का price लगभग 1000 रुपया तक ही आएगा |

FREE में डोमेन नाम कैसे मिलेगा?

दोस्तों, अगर आप चाहते है की फ्री में डोमेन नाम मिल जाये तो इसका सबसे अच्छा तरीका है की किसी अच्छे web hosting कंपनी से जब hosting खरीदेंगे तो पैकेज के साथ साथ फ्री में डोमेन नाम भी देंगे

जैसे अगर आप Hostinger से web hosting लेंगे तो आपको फ्री में डोमेन नाम दे देंगे लेकिन कुछ अलग पैकेज पर ये ही ये ऑफर available होगा, वैसे आप इन्टरनेट पर डोमेन नाम के ऑफर के लिए सर्च कर सकते है क्योकि जब मैंने अपना डोमेन नाम पहली बार लिया था तो .com वाला डोमेन सिर्फ 99 रुपया में मिल गया था और इसी से मैंने अपने ब्लॉग्गिंग शुरू किया था तो आप भी ऐसा करके देख सकते है |

.COM .Net या .In किस टाइप का डोमेन ले?

इसका जबाब ये है की अगर आप बिज़नस करना चाहते है तो कोशिश करे की .com ही ले लेकिन अगर आप कोई आर्गेनाइजेशन चला रहे है तो .org ले सकते है |

अगर .in लेने का सोच रहे है तो सिर्फ एक ही कंडीशन में ले की आप सिर्फ India के यूजर मतलब इंडियन लोगो को ही टारगेट कर रहे है क्योकि दुसरे देश के लोग .in extension देख के ही वेबसाइट को जल्दी visit नही करते है जबकि अगर.com रहेगा तो यूजर को शुरू में पता ही नही चलेगा की इसका मालिक किस देश का है |

अभी आपको जानकर हैरानी होगी की अपने India के साथ साथ दुसरे देश के भी लोग मेरे इस वेबसाइट पर पढने के लिए आते है, वैसे एक बात जरुर कहूँगा की हो सकता है की जब .com लेने के लिए आप डोमेन नाम सर्च करेंगे तो ऐसे में हो सकता है की आपका मनचाहा डोमेन available नही होगा तो ये आप अपने अनुसार देख लीजियेगा

FREE Domain Name – Blogspot.com

कुछ लोग शुरुआत में अपने ब्लॉग को blogspot पे शुरू करते है जबकि वो बहुत बड़ी गलती करते है, अगर आपने blogspot वाले subdomain पर अपना ब्लॉग को 1 साल चलाते है फिर बाद में अगर डोमेन नाम खरीद के फिर उसको लिंक करेंगे तो आपके पहले का मेहनत बेकार चला जायेगा |

free domain name blogspot

इसलिए अप भले blogspot पर ब्लॉग को चलाये लेकिन शुरुआत में डोमेन नाम खरीद कर ही उसको लिंक कर दे फिर बाद में आप wordpress पर move भी करेंगे तो दिक्कत नही होगी|

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...