Best url shortener service
दोस्तों हम सभी लोग आजकल इन्टरनेट खूब धरल्ले से इस्तेमाल कर रहे है और खासकर सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे की फेसबुक है या ट्विटर है, लेकिन एक बात आप जरुर गौर किये होंगे की लोग अपने पोस्ट के साथ साथ लिंक भी शेयर करते है लेकिन उस लिंक में ओरिजिनल वेबसाइट का लिंक जब भी शेयर किया जाता है तो उसका लिंक बहुत लम्बा हो जाता है या अगर आप खुद लिंक शेयर करना चाहते है तो अगर लिंक बहुत बड़ा होगा तो शेयर करने में दिक्कत होगी जैसे की आप अभी निचे उदाहरण में देख सकते है
अब सवाल ये आती है जब भी इस टाइप के लिंक को शेयर करना होगा जो की हो सकता है की ये बहुत जरूरी पोस्ट हो, जैसा की ये है भी तो फिर हर बार इतनी लम्बी लिंक शेयर करना होगा ये तो बहुत बोरिंग चीज है, तो ऐसे में आपको एक ऐसे सर्विस को इस्तेमाल करना चाहिए जो की आपके इस लिंक को छोटा कर दे और लोग को वेबसाइट खोलने में दिक्कत भी नही होगी क्योकि दोस्तों सामान्यतः अगर आप लिंक से थोड़ी भी छेड़खानी करेंगे तो आप सही चीज को नहीं खोल पायेंगे तो फिर आपको 404 एरर बताएगा तो इसका फिर क्या समाधान है ?
इसका एक ही समाधान है कोई कोई ऐसे सर्विस का इस्तेमाल करे जो की आपके बड़े लिंक को छोटा कर दे और ऐसे सर्विस को Shorten URL कहते है जो की आपके बड़े बड़े लिंक को छोटा कर देगा
तो दोस्तों आपको आज दो ऐसे सबसे पोपुलर URL shorting सर्विस का नाम बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने काम को बहुत आसान कर सकते है और वो है
- Google URL Shortenerये सर्विस गूगल के द्वारा दिया जाता है जिसका अगर आप इस्तेमाल करेंगे तो जो लिंक आपको इतनी बड़ी दिख रही थी वो अब ऐसे दिखेगी
देखिये अब कैसा दिखेगा यही लिंक
- दूसरा है Bit.ly
आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपलोगों को खूब पसंद आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और उनकी भी जानकारी बढ़ने में मदद करेंगे