Windows 10 Update Kaise Band Kare आसानी से

how to stop windows 10 update

Windows 10 Update Kaise Band Kare आसानी से

Windows 10 बहुत ही अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है और जैसा की जानते है की Windows 7 के बाद यही successful Operating System है और हम सभी लोग चाहते है की सबका ऑपरेटिंग system updated रहे और इसलिए आपलोग update भी कर लिए होंगे लेकिन आप एक problem face कर रहे होंगे वो ये है की background में windows खुद को update करते रहता है जिसके कारण आपका internet surfing speed या download speed कम हो जाता होगा |

अब आप जैसे windows 7 में update option को आसानी से बंद कर देते थे वैसा option खोजते होंगे लेकिन आपको नहीं मिलता होगा लेकिन टेंशन नही लीजिये क्योकि आपको इस पोस्ट में Windows 10 Update Kaise Band Kare (How To Stop Windows Update) आसानी से ये जानकारी दूंगा |

इसके लिए सबसे आसान तरीका ये है की आप run command को windows+R बटन दबा कर ओपन कर लीजिये |

Windows Run Command

जब आप run command खोलेंगे तो उसमे आप उसमे “services.msc” टाइप करे और फिर enter बटन दबा दे|

windows service msc

अब आपके सामने सारे service का विंडो ओपन हो जायेगा उसमे आप सबसे निचे जाये जहाँ पर लिखा होगा Windows Update और फिर डबल क्लिक करके उसके Properties को खोले

Windows 10 Update Kaise Band Kare

अब जब आप  Windows Update के properties को खोलेंगे तो उसमे startup type लिखा होगा और उसमे से बहुत सारे आप्शन होगा उसमे आप disable को सेलेक्ट करे |

Windows 10 update

अब आप apply के बाद OK को press करे और अब lifetime कभी भी आपका Windows 10 Update nhi hoga और ये  permanent band हो गया है अब तो आप जन गये है की windows 10 update को disable कैसे करे ? पोस्ट अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *