WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ? हिंदी में

whatsapp sticker kaise download kare

WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ? हिंदी में

आजकल हर किसी के मोबाइल में social apps खासकर messaging apps जैसे की WhatsApp है वो इनस्टॉल रहता है , अकेले अगर इंडिया की बात करे तो 200 Millions user सिर्फ इंडिया में है और ये धीरे धीरे बढ़ ही रही है ऐसे में आपके पास भी जरुर WhatsApp होगा और जब भी WhatsApp कोई new feature launch करता है तो आप चाहते है की आपको भी मिले |

इसी तरह WhatsApp ने एक new feature लांच किया है जिसे WhatsApp Sticker के नाम से जाना जाता है और ये feature आपको तब मालूम चलता है जब आपका दोस्त आपको कोई sticker भेजता है तब आप भी सोचते है की यार WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ? वैसे अगर आप भी ये जानना चाहते है तो ऐसे में इस पुरे पोस्ट को पढ़िए ताकि आपको मै एक एक step को अच्छे से समझा सकू और आप भी अपने दोस्त को sticker send कर सके |

WhatsApp Sticker Kaise Download Kare?

दोस्तों सबसे पहले तो आपके WhatsApp में sticker होनी चाहिए तभी तो आप sticker भेज सकेंगे और जब sticker होगा ही नही तो भेजेंगे क्या ? इसलिए आईये जानते है की WhatsApp Sticker Kaise Download Kare ?

वैसे हो सकता है की आप sticker के लिए play store पर search किये होंगे और ढेरो apps आपको मिल गया होगा लेकिन वो सबके सब फर्जी ही मिला होगा इसका कारण एक ही है की ये WhatsApp का अपना खुद का feature है तो फिर आप बाहर से क्या download करेंगे इसलिए आपको मै बता दू की ये feature WhatsApp के Version 2.18.341 में सपोर्ट करता है |

अब इसका क्या मतलब हुआ ? इसका मतलब ये हुआ की अगर आपके पास new version वाला WhatsApp है तब तो sticker send या receive कर सकते है और अगर नही है तो आपको अपने WhatsApp को update करना होगा |

whatsapp sticker kaise download kare

जब आप अपने WhatsApp को Update कर लेंगे तब आप ये जानेंगे की WhatsApp sticker kaise bhejte hain.

इसके लिए आपको जिसे sticker भेजना है उसके chat में जायेंगे फिर emoji वाले option को चुनेंगे |

whatsapp sticker kaise bheje

इसके बाद सबसे निचे देखेंगे की एक emoji वाला option है फिर gif वाला option है और इसके बाद जो option है वो WhatsApp sticker का option है तो आप sticker वाले option को चुनिए |

whatsapp sticker kaise send karte hain

जैसे ही आप sticker वाले option को चुनेंगे तो आपको बहुत सारे sticker दिख जायेगा जो की पहले से आपके whatsapp में download हो चूका होगा

WhatsApp sticker kaise bheje

अब आप सोचते होंगे की जब जब कोई new festival आएगा तो उसके अनुसार कैसे new sticker download करे फिर दोस्तों को send करे ? तो इसके लिए आपको ये step follow करनी होगी |

आप देखिये की sticker वाले option में ही right side में plus का symbol होगा आप उस plus symbol को चुनिए |

whatsapp sticker kaise download kare

अब आप जैसे ही plus symbol को चुनेगे तो आपके सामने बहुत सारे sticker का option आएगा जिसे आप download करके भेज सकते है |

ये भी पढ़ेGB WhatsApp safe or not ? Full Explanation

whatsapp sticker kaise download karewhatsapp sticker kaise download kare

तो दोस्तों अब तो आप समझ गये होंगे की WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “WhatsApp Sticker Kaise Download Kare और bheje ? हिंदी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *