Web Hosting Kya Hai? हिंदी में समझिये

web hosting kya hai

Web Hosting Kya Hai

दोस्तों जब भी आप वेबसाइट create करने के बारे में सोचते होंगे या जानना चाहते होंगे की Website Kaise Banaye तो आपके लिए दो शब्द जरुर आता होगा पहला ये की Domain Name और दूसरा Web Hosting . अब Domain नाम क्या होता है, ये तो मैंने पहले ही बता दिया है |

ये भी पढ़े : Domain Name क्या होता है ?

अब आज के इस पोस्ट में जानेंगे की Web Hosting क्या होता है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?

अब आपको एक Real लाइफ Example ले कर समझाता हूँ ताकि आप बेहतर ढंग से समझ सके |

जैसे आप अगर कोई दुकान खोलना चाहते है तो आपके लिए दो काम जरूरी होगा पहला ये की दुकान का नाम रखना ताकि लोग कही से भी आपके दुकान का नाम से खोजते हुए आपके दुकान तक पहुच जाये तो यही चीज को Website की दुनिया में domain नाम कहा जाता है |

लेकिन एक बात बताईये की क्या सिर्फ दूकान का नाम रखने से ही आपका दुकान शुरू हो जायेगा ? नही न ? क्योकि आपको जगह खोजना होगा जहाँ पर आप ऑफिस बना सके या store बना सके और उसमे अपना सामान रखेंगे और फिर उसको sell करेंगे , है न ? यही चीज आपको वेबसाइट की दुनिया में भी करना होगा , जब आप अपना डिजिटल product जैसे की file या website जो बनाये है उसको पूरी दुनिया को दिखाना होगा तो कहीं न कहीं आपको जगह लेना पड़ेगा |

अब ये आप पर depend करता है की आप अपना जगह rent मतलब हर महीने या साल में भाड़ा देंगे या अपना खुद का जगह बना लेंगे लेकिन आपको मै एक चीज बताना चाहता हूँ की वेबसाइट की दुनिया में जो जगह लेंगे वो rent पर ही लेंगे तो हमेशा फायदे में रहेंगे क्योकि सस्ता भी पड़ेगा और secure भी रहेगा |

तो दोस्तों अभी जो मैंने आपको बोला की आप अपने सामान को वेबसाइट की दुनिया में जिस जगह पर रखेंगे उसी को Web Hosting कहते है |

जैसे आपने कोई html का फाइल बनाया या कोई आपका फोटो है तो उसको internet पर रखना चाहते होंगे तो ऐसे में जब आपके पास वेब hosting होगा तभी उसको वहां रखेंगे और फिर उस वेब hosting मतलब server को अपने domain name से connect कर देंगे तब जो भी लोग आपका वेबसाइट खोलेगा तो उसको आपका फाइल दिखेगा|

अब मै आपको अपना Example ले कर बताता हूँ,

web hosting kya hai

जैसे मैंने अपना domain name techaj.com ख़रीदा था और इसको सिर्फ खरीदने से ही वेबसाइट चालू नही होगा | इसके बाद मैंने अपने वेबसाइट के लिए जगह ढूँढना शुरू किया की कोई सस्ता और बढ़िया वाला जगह मिले मतलब सस्ता web hosting खोजा तो मुझे hostgator मिला |

आप भी hostgator से सस्ता खरीद सकते है – यहाँ विजिट करे Hostgator Web Hosting

और जब वेब hosting ख़रीदा तब जा कर मैंने ये वेबसाइट बना कर server पर इंस्टाल किया और फिर अब जो भी चीज अपने hosting पर रखता हूँ तो आप पढ़ते या देखते है , अभी ये आर्टिकल आप पढ़ रहे है तो ये भी hosting पर ही hosted है |

अब तो आप समझ गये होंगे की Web Hosting Kya Hai ya Web hosting kya hoti hai

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

7 thoughts on “Web Hosting Kya Hai? हिंदी में समझिये

  1. Kya aap bta sakte hai ki… 6GB RAM aur 6CPU CORE va 100GB Disk Space wala Hosting Monthly Maximum Kitne Traffic ko Handle kar sakta hai….Please Reply

  2. Domain name और web hosting के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी, बहुत अच्छा लगा।

  3. Sir main free wala template use kar raha hoo o thik hai ki kharida hua thik rahata hai

  4. free wala bhi thik hota hai but depend karta hai ki wo latest sare guidelines ko follow karta hai ya nhi jabki paid theme hamesha latest standard ke anusar coded rahta hai aur optimized hota hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *