Pixel Kya Hai In Hindi पूरी जानकारी

Pixel Kya Hai In Hindi पूरी जानकारी

दोस्तों, जब भी आप कही भी पिक्चर मतलब image से related terms सुनते या पढ़ते है या video से related तो आपको pixel के बारे में जरुर बोला जाता होगा जैसे की कोई टीवी या स्क्रीन है जिसका resolution इतना pixel है जैसे की HD या full HD में – 1280×720 or 1920×1080 Pixel तब आपके दिमाग में चलता होगा की यार ये Pixel Kya Hai या Pixel Kya Hota hai? 

अगर आप ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढियेगा फिर कमेंट करके जरुर बताईयेगा की आपको जानकारी अच्छे से मिली या नही |

दोस्तों, Pixel का full form होता है Picture Element मतलब की Pixel दो word से बना है और उसी को जब short form करते है तो वो pixel कहलाता है , अब इसके full form में ही सब कुछ छुपा है |

Picture Element का मतलब ये हुआ की जब आप किसी भी screen पर कुछ देखते है चाहे वो मोबाइल का screen हो या TV या LCD या Computer Monitor ही क्यों न हो लेकिन वो सब एक एक pixel से बना होता है |

pixel kya hai

अब आपको सबसे बेहतर तरीका से समझाने की कोशिश करता हूँ, जैसे आप अभी जिस मकान में रह रहे है वो अगर building है तो वो कैसे बना? उसमे bricks मतलब की ईंट लगा है , लेकिन आप बताईये की क्या सिर्फ एक ईंट से building बनता है ? उसमे बहुत सारे ईंट लगा है और वो बहुत छोटे छोटे पार्ट होते है और जब सको एक साथ जोड़ दिया जाता है तो एक दिवार का रूप लेता है बस यहीं चीज आपके picture या screen में भी होता है |

आप जब भी किसी screen पर कोई पिक्चर या video देखते है तो वो बहुत ही छोटे छोटे pixel से ही बना होता है अगर simple word में ये कहूँ की किसी भी image का सबसे छोटा पार्ट जो होता है उसी को pixel कहते है |

pixel kya hai

अब जितना ज्यादा pixel वाला screen होगा उतनी ज्यादा अच्छे से आपको photo या video दिखेगा इसलिए pixel के कारण ही जो शब्द सुनते है SD या HD या Full HD या 2K या 4K ये सब Number Of Pixel बताता है |

ये भी पढ़े :

अगर आप pixel को एकदम और अच्छे से समझना चाहते है तो अपने आस पास कोई बैनर को देखिएगा तब पता चलेगा , क्योकि जब आप कोई भी होर्डिंग या बैनर देखते है तो उसमे बहुत ही बढ़िया से सब कुछ दीखता है लेकिन अगर आप उसके नजदीक जायेंगे और एकदम करीब से देखेंगे तो आपको छोटे छोटे square box दिखेगा उसको आप pixel के example के तौर पर समझ सकते है |

pixel kya hai

एक चीज और आपको बताना चाहूँगा की जब भी कोई photo देखते है तो उसमे हर एक pixel का अपना colour होता है और shading या जो भी smooth पिक्चर या बहुत ही बढ़िया quality का picture तभी मिलेगा जब pixel की संख्या लाखो नही करोड़ो में होगी |

अब तो आप समझ गये होंगे की Pixel Kya Hai.

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...