पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन ? हिंदी में जाने
क्या आप भी पैसे कमाना चाहते है ? ऑनलाइन का जमाना है तो ऐसे में आपके लिए बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके मिल सकता है इसलिए मैंने सोचा की आपको वो सब रास्ता बताऊ और उसकी जानकारी दूँ ताकि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन घर बैठे पैसे earn कर सकते है |
Paise Kaise Kamaye Online In Hindi
जब मै पहली बार इन्टरनेट पर पैसे कैसे कमाए ये टॉपिक सर्च किया था तो उस समय ऑनलाइन पैसे कमाने के इतने तरीके available नही था और उसके बाद प्रॉब्लम ये थी की ज्यादा वेबसाइट ही नही था जहाँ से सीख सकता था लेकिन अब तो ढेरो वेबसाइट हिंदी में है जहाँ पर जा कर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को जान सकते है |
अगर आप भी ऑनलाइन कमाना चाहते है तो आपके पास अलग अलग तरह के आप्शन है जैसे की :-
- ऑनलाइन पैसे कमाए इन्वेस्ट करके (लाखो रुपया से स्टार्ट करके)
- ऑनलाइन पैसे कमाए low इन्वेस्ट करके
- ऑनलाइन पैसे कमाए बिना investment के
Online paise kamaye | Online Business
इस तरह के तरीके को कहते है ऑनलाइन बिज़नस करना , मतलब की आप ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू कर सकते है , मान लीजिये की आपके पास कोई आईडिया है और उस आईडिया को ऑनलाइन medium से लोगो के प्रॉब्लम को solve कर सकते है और आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |

इस तरह के आईडिया पर वर्क करने के लिए लाखो रुपया की जरूरत पड़ेगी मतलब की पहले investment के लिए ready हो जाईये , इसका अगर example दूँ तो आप बहुत सारे ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट कर सकते है जैसे की
- Web hosting provider business
- Website development business
- E commerce website
- Logistic service
- travelling service online
- Online GTS Billing software business
- online school management system software business
- online t shirt printing business
- e store business
- online merchandise business etc.
अब ऊपर में जो तरीका बताया हूँ वो तो तभी शरू करे जब आपके पास पहले से पैसा हो या इन्वेस्टर हो ताकि आप पहले इन्वेस्ट करेंगे फिर बाद में ऑनलाइन ही लाखो रुपया घर बैठे कमा सकते है और इस तरह के तरीके को ऑनलाइन बिज़नस कहते है |
Online business with small investment
अगर आप कम से कम पूंजी लगा कर बिज़नस करना चाहते है मतलब की very small investment से अगर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में आपको एक आईडिया देता हूँ जिसको अगर आप अप्लाई सही तरीके से करेंगे तो हजार में नही बल्कि लाखो रुपया महीना earn कर सकते है |

अगर आप ब्लॉग बना कर अपने ब्लॉग पर traffic ले आये तो समझिये की आपका life सेट हो जायेगा की क्योकि future of blogging बहुत ही अच्छा है क्योकि अब हर लोग अपने जरूरत के हिसाब से गूगल पर सर्च करते है ऐसे में उनके सवालो का जबाब देने के लिए हर दिन हजारो ब्लॉग स्टार्ट होता है |
अगर आप भी चाहे तो आप भी अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है , वैसे आपको अगर ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कोई और भी चीज जननी हो तो आप जान सकते है |
यह भी पढ़े : Blogging kaise kare New and Latest Method
अगर आप ब्लॉग स्टार्ट करेंगे तो शुरुआत में सिर्फ 4 से 5 हजार रुपया एक साल के लिए लगा कर अपने इस ऑनलाइन बिज़नस को स्टार्ट कर सकते है |
Online Business Without Investment
अगर आप एक रुपया भी पैसा नही लगाना चाहते है आप चाहते है की आप फिर भी ऑनलाइन पैसे कमाए तो आपको कुछ तरीका बताता हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप बिना investment के ही पैसे earn कर सकते है और जब आप कुछ पैसे कमा लेंगे तो बाद में उसी पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन बिज़नस के लिए investment कर सकते है |
Top Online Business Without Investment
- Start YouTube Channel For Career
- Online data entry job
- Works from home like tech support
- SEO Business
- Website Development Business ( Online website designing work )
- Online tech support like social media manager
- Manage Social Media Account of popular brands
- Affiliate marketing on social media
- Apps promotion from multiple source.
मैंने ऊपर जो लिस्ट बताया हूँ इस काम के लिए लगभग नही के बराबर पैसा investment करना होगा इसलिए आप इन सभी काम को आसानी से कर सकते है, लेकिन याद रखियेगा की अगर आप बिना invest के पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे में आपके पास अच्छा Skill होना बहुत जरूरी है |
Read Now : Paytm Cash Kaise Kamaye? Game खेल कर
अब तो आप भी समझ गये होंगे की paise kaise kamaye online in hindi
You have written a very good article, you keep stirring people like this and I have also written a postmobile se paise kaise kamaye