अगर आप MLM Meaning Multi Level Marketing And Network Marketing के बारे में पूरी जानकारी लें चाहते है जैसे की :-
- MLM Ka Meaning
- MLM Kya Hota Hai
- MLM Kaise Kare
- Network Marketing Kaise Kare In Hindi
- MLM King In India
- Amway MLM Scam Kya Hai
- SafeShop India MLM तो ये पोस्ट पूरा पढ़े आपको इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिलेगी।

दोस्तों , अभी अपने देश में नेटवर्क मार्केटिंग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है , वैसे तो MLM का बिज़नेस बहुत पहले से ही था लेकिन बहुत लोग MLM और नेटवर्क मार्केटिंग scam का शिकार भी होते जा रहे है इसलिए मुझे ये पोस्ट लिखना पर रहा है।
यद् रखे अगर आप अगर समझदार नहीं बनेंगे तो कोई भी आकर आपको बेबकुफ़ बना सकता है इसलिए आपको पहले MLM के बारे में समझना होगा।
MLM Meaning Kya Hai?
MLM ka full form Multi Level Marketing होता है और इसका इस्तेमाल नेटवर्क मार्केटिंग के लिए भी किया जाता है इसलिए पहले नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में समझते है।
नेटवर्क मार्केटिंग का मतलब क्या होता है
मार्केटिंग का ऐसा तरीका जिसमे आपके नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाये उसे नेटवर्क मार्केटिंग कहते है , अब जितने भी दुनिया में कंपनी है और जो प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग में है या सर्विस में है उन सबको अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के पास ले जाना होता है तो ऐसे में वो नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल करते है।
MLM क्या होता है ?
MLM का फुल फॉर्म होता है Multi Level Marketing और इसके नाम से ही समझ में आता है की MLM में नेटवर्क मार्केटिंग का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत सारे लेवल पर मतलब कोई ऊपर के लेवल पर है फिर उसके निचे अलग लेवल फिर उस लेवल के निचे अलग लेवल का सिस्टम बना कर मार्केटिंग किया जाता है।
लोग MLM और पिरामिड स्कीम में अंतर नहीं समझ पाते है जिसके कारण सकाम में फंस जाते है इसलिए आज का पोस्ट पढ़ने के बाद लाइफ में कोई आपको बेबकूफ कभी नहीं बना पायेगा।
हो सकता है की आपके पास कोई आपके जान पहचान के ही कोई दोस्त या रिश्तेदार आया होगा या आएगा और वो आपको कहेगा की आप अगर लाइफ में आगे बढ़ना चाहते है या लाइफ चेंज करना चाहते है तो सिर्फ 1 घंटे के लिए एक सेमिनार में चलिए इसके बाद आपकी जिंदगी बदल जाएगी , इस तरह के कोई न कोई ट्रिक लगा कर वो आपके ही शहर में किसी होटल में सेमिनार वाले जगह पर ले जायेगा
जब आप वहां पर आप जायेंगे तो कुछ लोग स्टेज पर शूट बूट पहन के आएगा और उसका स्वागत इतने जोरदार तरीके से किया जायेगा की आप सोचेंगे की यार ये तो सेलेब्रेटी से भी ज्यादा इज्जतदार है इसके बाद वो अपना भाषण देना शुरू करेंगे।
वो आपको एक कैलकुलेशन से समझायेंगे की आप कैसे सिर्फ 1 से 2 साल में करोड़पति बन जायेंगे।
Read Also : Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye (100% Real Method)
वो दिखाएंगे की देखिये फलाने जगह के ये सरकारी नौकरी करने वाले नौकरी छोड़ के MLM ज्वाइन किये है कभी बताएँगे की फलाने व्यक्ति जो की बहुत बड़े पोस्ट पर थे लेकिन रिजाइन मार के MLM में ज्वाइन कर लिए है।
इसके बाद आपका मन भी सोचने लगेगा की सच में ये लोग कितना कमाते है , वो लोग आपको बड़े बड़े महंगे गाड़ी के साथ वाला pic भी दिखाएंगे के देखिये सिर्फ १ साल में ज्वाइन करने के बाद 30 लाख की गाड़ी खरीद लिया etc .
MLM Me Success Kaise Paye?
इसके बाद आपको ये बताएँगे की अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग करके success होना चाहते है तो आपको अपने रिश्तेदार और दोस्तों को invite करके plan को समझाना होगा और वो लोग आपको जो प्लान बातएंगे वो इस तरह होगा।
वो कहेंगे की आप सिर्फ अपने नीचे दो लोगो को जोड़े और फिर वो दो लोग अपने नीचे फिर से दो लोगो को जोड़ना है और फिर समझायेंगे की आपको सिर्फ एक बार अपने नीचे दो लोगो को जोड़ना है और लाइफटाइम आपको पैसे मिलता रहेगा।
आप भी सोचेंगे की क्या यार सिर्फ दो लोगो को जोड़ना है तो दो लोग तो कही न कही से तुरंत मिल ही जायेगा और आप इसके बाद ये सोच के ज्वाइन हो जाते है की अब आपका अपना बिज़नेस है क्योकि आपको सेमिनार में ब्रैनवॉश किया जाता है।
Pyramid Scheme Fraud Kya Hota Hai?
अभी जो मैंने ऊपर बताया है की जो लोग आपको सेमीनार में इसलिए ले जाते है की आप अपने नीचे लोगो को जोड़कर कुछ साल में crorepati बन जायेंगे ऐसे स्कीम को पिरामिड स्कीम कहते है।
Pyramid Scheme, एक तरह का फ्रॉड और स्कैम है जिसका इस्तेमाल करके लोगो को बेबकूफ बना कर ऊपर बैठे लोग पैसे लेकर भाग जाते है और ये अपने देश में कानूनन गलत है इसलिए बार बार आप न्यूज़ में सुनते होंगे की ED ने कभी eBiz तो कभी फैलाने कंपनी पर छपा मारा।
अभी आप Pyramid Fraud Amway के बारे में न्यूज़ में सुने होंगे की ED ने लगभग 700 करोड़ से ऊपर का संपत्ति अटैच किया है।

क्या MLM एक फ्रॉड या Scam है ?
देखिये MLM गलत नहीं होता है क्योकि ये मार्केटिंग का तरीका है और नेटवर्क मार्केटिंग या MLM के जरिये भारत सरकार खुद कंपनी को कहती है की आप इस तरह के मार्केटिंग के तरीका को अपनाकर अपने प्रोडक्ट को sell कर सकते है।
तो आप सोचेंगे की जब MLM स्कैम नहीं है तो फिर ये सरकार के चपेट में क्यों आते है इसपर केस क्यों होता है ?
तो इसका जबाब है की MLM या नेटवर्क मार्केटिंग, प्रोडक्ट को कस्टमर तक ले जाने का तरीका है जिसमे जो इस्तेमाल करने वाला कस्टमर होता है वो अपने जान पहचान के लोगो को उस प्रोडक्ट के बारे में बताता है और जिसके referral से जो प्रोडक्ट जितना sell होगा उसका कमीशन उतना होगा उससे एक तरह का कमाई भी होगी।
लेकिन Pyramid scheme कानूनन गलत होता है जिसमे फाइनेंसियल फ्रॉड होता है , जैसे आजकल के MLM के नाम पर जो भी कंपनी आपके आसपास होगा उससे जुड़ा हुआ आदमी जो की आपके जान पहचान का ही होगा वो आपको प्रोडक्ट के बारे में नहीं बल्कि पैसे कमाने का स्कीम के बारे में समझकर आपको उस कंपनी से ज्वाइन करवाते होंगे।
जो भी आपको ज्वाइन करने के बाद उसके निचे 1-1 लोगो को अपने लेफ्ट और अपने राइट जोड़ने के लिए कहेगा और ये बोलेगा की जितना जोड़ोगे उतना पैसा मिलेगा तो ऐसे में वो बाँदा आपको प्रोडक्ट नहीं बल्कि पैसे के लिए जोड़ रहा है तो इस तरह के स्कीम Pyramid Scheme कहलाता है जो की कानूनन गलत होता है।
Popular MLM Company In India
- Amway
- Vestige
- Forever Living
- Ebiz
- Safeshop etc.