KYC Kaise Kare हिंदी में जाने

Article Topic : KYC Kaise Kare In Hindi – अगर आपको भी मोबाइल पर किसी चीज का KYC करने के लिए मेसेज आ रहा होगा तो फिर सोचते होंगे की यार खुद से KYC कैसे करे? क्या ऑनलाइन KYC हो जाता है और KYC का साल में मतलब क्या होता है और साथ ही साथ ये भी समझना चाहेंगे की आखिर इसकी जरूरत क्यों होती है ?

चलिए इससे पहले की डिटेल्स में समझे आपको KYC के बारे में कुछ जानकारी ले लेनी चाहिए जैसे की KYC का full form Know Your Customer होता |

kyc kaise kare

मेरा एक दोस्त रौशन है जिसने पूछा की अजय यार बैंक से लेकर PF वाली वेबसाइट हो या PayTM जैसी App सभी जगह KYC की जरूरत क्यों होती है तो मैंने उसको समझाया की देख रौशन ये सब बहुत जरूरी है खास कर जहाँ पर पैसे की बात हो तो |

KYC की जरूरत क्यों होती है ?

इसकी जरूरत इसलिए होती है ताकि जितने भी आर्गेनाइजेशन या कंपनी है उसके पास जो भी कस्टमर है, उस कस्टमर की जानकारी समय समय पर अपडेट होते रहेगा तो अगर कभी किसी भी तरह का फ्रॉड होगा तो पकड़ाजा सकते और फ्रॉड होने से पहले ही रोका भी जा सके |

जैस की एक example लेते है बैंक की, अगर बैंक अपने सभी कस्टमर के अकाउंट का KYC अपडेट हर समय रखेगा तो ऐसे में आपसे ही कभी गलती से अपने दोस्त के बदले दुसरे किसी अनजान आदमी के बैंक खाते में अगर लाखो रुपया भेज दिए तो पैसा returnकैसे आएगा?

मान लीजिये की कोई ऐसा आदमी है जिसने अपने बैंक डिटेल्स को पूरी तरह से KYC नही किया है और उसका असली address भी नही है जो address अकाउंट में लिखा है वो बहुत पुराना होगा साथ ही साथ न PAN card या न ही आधार नंबर से लिंक है ऐसे में उसी के खाते में आपसे गलती से पैसे send हो गया तो वो पैसा returnदेगा?

बैंक वाले कैसे खोजेंगे की वो आदमी कहाँ गायब हुआ? इसलिए बैंक में KYC के समय PAN card लिंक किया जाता है और RBI के अनुसार जितने भी कंपनी या आर्गेनाइजेशन है जो पैसे की लेन देन करने के लिए है जैसे मोबाइल app जो money transfer करती है या बैंक हो या PF वाली EPFO वेबसाइट हर जगह KYC बहुत जरूरी है |

KYC Kaise Kare?

ये पोस्ट लिखने का मकसद यही है की आजकल KYC Fraud बहुत हो रहे है और ऐसे में आपको भी सावधान रहने की जरूरत है, बात ये है की जब से लोगो को पता चला की बैंक में KYC होना जरूरी है तो जितने फ्रॉड करने वाले लोग है वो भी active हो गये है और इसी बात का फायदा उठा कर बैंक से लाखो रुपया चोरी कर रहे है |

बात ये है की फ्रॉड लोग कॉल या मेसेज करते है की आपके अकाउंट की KYC करना जरूरी है नही तो एटीएम बंद हो जायेगा और अकाउंट फ्रीज़ हो जायेगा इसलिए आप चाहे तो घर बैठे Online KYC खुद से कर सकते है तो जो लोग आलसी होते है या जिन्हें जानकारी नही होती है वो लोग तुरंत ready हो जाते है की बैठे बैठे काम हो जायेगा बैंक जाने की नौबत नही आएगी |

फिर वो फ्रॉड लोग एक लिंक send करते है या कोई app इनस्टॉल करने को बोलते है फिर उसके बाद आपका मोबाइल उसके कण्ट्रोल में हो जाता है जिसके बाद आपके मोबाइल में अगर कोई OTP भी आएगा तो उसको read कर सकता है और उसके बाद क्या होगा वो तो आप समझ ही चुके होंगे |

इसलिए अगर कोई मेसेज आये KYC के लिए तो आप उस मेसेज के लिंक को विजिट नही करियेगाऔर साथ ही साथ अगर कोई आदमी कॉल करके आपको कोई app इनस्टॉल करने को बोले तो भी उसकी बात नही मानियेगा तो अब आप कहेंगे फिर खुद से KYC कैसे करे?

KYC करने का सही तरीका क्या है ?

देखिये, KYC तो आपको हर जगह करना ही होगा लेकिन उसके लिए सबसे सही तरीका ये है की आप खुद बैंक विजिट करके जाये है KYC फॉर्म लेकर उसको भरके बैंक में जमा कर दे |

दूसरा तरीका ये है की आप बैंक के या PF वाले EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने लॉग इन यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करके उसमे सिर्फ PAN नंबर और आधार नंबर टाइप कर देंगे तो KYC हो जायेगा|

हर के बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट का डिजाईन अलग अलग होता है इसलिए आप उसमे मेनू में देखिएगा की KYC का आप्शन कहाँ आता है वह पर टाइप करियेगा बस आपका काम हो जायेगा |

अगर किसी दुसरे app जैसे की paytm जैसे दुसरे अगर app है तो उसके app में ही पूरा इंस्ट्रक्शन होगा, इसलिए मेरे दोस्तों आप सिर्फ इस बात का ध्यान रखियेगा की किसी के कहने पर उसके इशारो से KYC का काम नही करियेगा नही तो वो अनजान आदमी आपको चुना लगा देगा, हाँ अगर कोई आपके फॅमिली मेम्बर है या जान पहचान के तो उनसे हेल्प ले सकते है अगर कुछ समझ नही आये तो |

मैंने ये पोस्ट अपने देश के लोगो को किसी भी तरह के फ्रॉड का शिकार होने से रोकने के लिए लिखा है अगर आप समझते है की आपके जानपहचान के लोगो को भी इसकी जानकारी रहे तो उनके साथ ये पोस्ट शेयर जरुर करियेगा, और अगर आपको किसी दोस्त ने ये पोस्ट शेयर किया है तो समझिये आपका वो दोस्त आपको बहुत इज्जत दे रहा है , धन्यवाद् |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “KYC Kaise Kare हिंदी में जाने

  1. Hello bro main khud ki freelancing site banana chahta hun. Isme kitna kharcha lagega first time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *