Job Kare Ya Business | नौकरी या खुद का बिज़नस करे ?

job kare ya business

Job Kare Ya Business | नौकरी या खुद का बिज़नस करे ?


हेल्लो दोस्तों, आज का टॉपिक बहुत ही interesting है क्योकि ये सवाल बहुत लोगो के मन में आता है लेकिन जब लोगो को सही जबाब नही मिलता है तो confuse हो जाते है की जॉब करे या खुद का बिज़नस करे ? क्योकि दोनों का अपना अपना value है और दोनों में से जिसको भी आप चुनेंगे वो आपके lifetime career के रूप में रहेगा |

इसलिए इसको चुनने से पहले दोनों का फायदा और नुकसान समझ लेना चाहिए ताकि एक बार जिसको चुन लेंगे उसको जिन्दगी भर कर सके और tension नही होगा और आप खुश भी रहेंगे  तो चलिए समझते है की

Job Kare Ya Business


सबसे पहले ये समझते है की आखिर जॉब से क्या क्या फायदा होगा :-

  • इसमें आपको अपना कोई एक skill दिखाना है और  उसी के अनुसार काम करना है 
  • इसमें आपको पहले महीने से ही income आना शुरू हो जाएगी 
  • आपको किसी भी तरह का प्रॉफिट and लोस का tension नही रहेगा
  • आपको सिर्फ office के time पर ही काम करना होगा मतलब की जैसे ही घर पर पहुचेंगे तो office की बात से कोई भी मतलब नही रहे तो भी आप आराम से रह सकते है 
  • आपको हर महीने के fixed date पर salary मिल जाएगी|

अब समझते है की Business ka kya kya fayda hota hai :-

  • आपको किसी के निचे हो कर काम नही करना होगा 
  • आप अपना खुद का boss होंगे मतलब की boss free लाइफ होगी
  • आप सैलरी के बदले कंपनी के पैसे से दूसरा काम भी कर सकते है और बाद में वो पैसा से फायदा उठा कर वापस कंपनी में लगा सकते है |
  • आपका टाइमिंग खुद का रहेगा जिससे ये होगा की आपकी मर्जी कब कहाँ जाना है |

ऐसे तो अगर फायदा की बात कहे तो बहुत सारे फायदा है business की और अगर मुझसे पूछेंगे की job achi hai ya business तो मै कहूँगा की business अच्छी है|

लेकिन दोस्तों एक बात और की business करना सबसे नही होता है क्योकि business करनें के लिए एक तो मैनेजमेंट and business skill चाहिए , उसके बाद अगर आपके पैसा capital है तब तो कोई business स्टार्ट कर सकते है |

इसके अलावा आपको business करने के लिए लोगो से संपर्क भी रखना पड़ेगा और सबसे अहम् बात ये की हर समय आपका दिमाग business के लिए चलता रहेगा की कैसे business grow करे|

job kare ya business

चूँकि profit और loss दोनों आपका है तो ऐसे में हमेशा आपको ये ध्यान देना होगा की कैसे business से ज्यादा से ज्यादा पprofit कमा सके | Business करने से पहले आप खुद में ये जरुर तय कर ले की आप किसी भी level का stress मतलब की tension झेलने की क्षमता रखते है तभी business के field में उतरे |

आपको हमेशा market के अनुसार updated रहना होगा और साथ ही साथ market में दूसरी कंपनी पर भी निगरानी रखनी होगी ताकि आप उससे बेहतर service दे सके |

Read also : Computer Institute Kaise Khole ? आसान तरीका

खुद का business करने के लिए आपको सबसे पहले market को analysis करनी होगी ताकि आप ये समझ सके की जिस चीज का business करने जा रहे है उसका future कैसा है और इसमें कितना प्रॉफिट है , जब आप ऐसा करेंगे तो आपको सब कुछ clear समझ आ जाएगी की आप जो काम करेंगे वो एकदम success जरुर होगी |

नौकरी या खुद का business?


आप जानते है की जब आप किसी कंपनी में किसी भी पोस्ट पर नौकरी करते है तो ऐसे में कुछ सालो तक काम करते करते आप आप उस फील्ड में तो बहुत ही बढ़िया perform करते है और expert बन जाते है लेकिन इसके अलवा आप दूसरा काम को बढ़िया से नही कर पाएंगे जिससे बाद में आप अपना फील्ड change नही कर सकते | आपके पास लिमिटेड पैसा होगा जिससे आप चाहते हुए भी खुल कर पैसे को खर्च नही कर सकते है|

job kare ya business

जॉब में एक और दिक्कत है की आपको सैलरी हमेशा month पुरने पर मिलेगी और कभी कोई जरूरत बीच में अ भी जाएगी तो आपको पैसा नही मिलेगा जबकि business आपको कभी कोई जरूरत पड़ गयी तो इधर का पैसा उधर इस्तेमाल कर सकते है |

जॉब में आपकी सैलरी का  Increment fixed time पर होगी जब business में अगर सब कुछ अच्छा रहा तो एकाएक लाखो का profit भी हो सकता है |

अब आप खुद से चुन सकते है और आप समझ भी गये होंगे की Job Kare Ya Business

वैसे मैंने ये सोचा है की अपने इस ब्लॉग techaj.com पर बिज़नस से रिलेटेड पोस्ट लिखूंगा ताकि आप सभी को जानकारी मिले और अच्छे से अपने बिज़नस को रन भी कर सके |

Read Also : Business Start Kaise kare

मैंने अपना ओपिनियन तो आपको बता दिया लेकिन अब आपकी बारी है इसलिए आप अपनी ओपिनियन को निचे कमेंट सेक्शन में जरुर लिखे की आप क्या करना चाहते है और मेरे पोस्ट Job Kare Ya Business कैसा लगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

8 thoughts on “Job Kare Ya Business | नौकरी या खुद का बिज़नस करे ?

  1. Hello, main janan cahti hun ki main apna blog created Karna cahti hun magr meri smjh me nahi aarha hai kaise main domain name Or dusre chize jo hoti hai, jo mujhe malum nahi hai… Wo mujhe jara btane ki kirpa kare…. Dusri bat blog kya ek hi subject par likhna sahi rheta hai ya alg alg topic pr bhi likh skte hai… Mujhe btaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *