Intellectual Property Rights क्या होता है

intellectual property right kya hai

Intellectual Property Rights क्या होता है 

Intellectual Property Rights के बारे में आपको इसलिए जानना जरूरी है क्योकि ये चीज आपके लाइफ का एक पार्ट होने वाला है इसलिए इस चीज को अच्छे से समझ लेंगे तो ये आपके भविष्य के लिए एकदम सही होगा |

देखिये अभी का जमाना एकदम डिजिटल होते जा रहा है और जो लोग क्रिएटिव होते है उनके वर्क को दुसरे लोग चुरा भी लेते है जैसे एक example मै आपको बताता हु की अगर आपको कोई डिजाईन बनानी है तो क्या करेंगे ? आप image को इन्टरनेट पर सर्च करेंगे और अपने डिजाईन में इस्तेमाल कर लेंगे लेकिन सोचिये की उस डिजाईन को बनाने में डिज़ाइनर को कितना मेहनत लगा होगा और आप तो फ्री में इस्तेमाल कर लिए लेकिन जब उस डिज़ाइनर को पता चलेगा की आप उसका डिजाईन चुरा लिए है तो वो आप पर intellectual property right के तहत केस दर्ज कर देगा और ये केस बहुत की ज्यादा पेचीदा होता है और इसमें आपको बहुत ही भरी मात्रा में मुआवजा भी देना पड़ सकता है |

trademark registration

intellectual property rights एक law मतलब कानून है जो की पूरी दुनिया में है और अपने देश में भी है इसमें कुछ चीजे आती है जैसे की Copyright Law, Trademark Registration etc. मतलब ये हुआ की अगर कोई आदमी किसी डिजाईन या कोई भी वर्क जो वो खुद के मेहनत से किया हो उसको वो रजिस्टर करवा लेगा तो फिर दूसरा आदमी बिना उसके written permission के इस्तेमाल नही कर सकता है|

जैसे की आपलोग गाना के मामले भी सुनते होंगे की अगर कोई singer किसी दुसरे singer के गाना का एक भी लाइन अपने गाना में इस्तेमाल करता है तो वो भी copyright के तहत आ जाता है |

शायद आब आप समझ गए होंगे की Intellectual Property Rights क्या होता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

1 thought on “Intellectual Property Rights क्या होता है

  1. My name is Amulya das.I want to give my own cancer formula to the IPR .my formula is “all cancer one vacation”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *