Google URL Shortener Disabled सर्विस होगा बंद | आप ये जरुर करे

Google URL Shortener Disabled सर्विस होगा बंद | आप ये जरुर करे 1
Google URL Shortener Disabled

क्या आप भी google url shortener service इस्तेमाल करते है? अगर करते है तो आपके लिए ये ख़बर जरूरी है लेकिन अगर आप google url shortener के बारे में नही जानते है तो आपको पहले इसके बारे में बता देता हु की ये क्या है|

जब आप किसी वेबसाइट के URL मतलब की लिंक को copy करते होंगे तो वो लिंक बहुत बड़ा होता होगा और कही भी शेयर करने में या लिखने में ज्यादा जगह लेता है और twitter पर तो ज्यादा words लिख भी नही सकते है तो url को short मतलब छोटा करना ही सही रहता है इसी के लिए बहुत सारी कंपनी ने URL Shortner सर्विस शुरू किया |

https://www.techaj.com/windows-10-update-kaise-band-kare/

अब गूगल इन्टरनेट की दुनिया में हर फील्ड में आना चाहता है इसलिए इसने भी अपना google url shortener service स्टार्ट किया और इसके बाद बहुत लोगों ने हर जगह goo.gl वाला ही यूआरएल को इस्तेमाल करने लगे लेकिन अब गूगल अपनी इस सर्विस को बंद करने जा रही है और गूगल ने ऑफिशियली announced किया है की 13 April 2018 के बाद सिर्फ पुराने यूजर ही यूआरएल create कर पाएंगे और अगले साल 2019 के बाद कोई भी नया यूआरएल नहीं create कर पाएंगे |

google url shortener disabled

तो अब क्या होगा ?

कुछ नही होगा बहुत सारे कंपनी है जो  url shortener सर्विस देते है वो भी बिल्कुल फ्री में जैसे की bit.ly तो आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते है चाहे google url shortener disabled हो जाये|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *