Google Task Mate Kya Hai? Latest Referral Code 2021

आजकल google task mate invitation code के बारे में बहुत सर्च हो रहा है क्योकि हाल फिलाहल गूगल ने एक app लांच किया जिसका name Google Task Mate रखा है इसलिए आज के इस पोस्ट में आप सीखेंगे की google task mate kya hai और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है |

दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते है की अपने देश में जब से lockdown हुआ तो उसके बाद से लोग ऑनलाइन ज्यादा टाइम देना शुरू किये, सच्चाई तो यही है की लोग ऑनलाइन ही कभी मूवीज तो कभी कॉमेडी शो देख कर अपना टाइम काट रहे थे |

लेकिन बहुत ऐसे भी लोग थे जिन्होंने ऑनलाइन का फायदा उठाते हुए बहुत पैसे भी कमाए, जैसे की अगर आप बात करेंगे ब्लॉगर की तो बहुत सारे लोग खुद का ब्लॉग बना कर रन कर रहे थे उन्होंने पैसा कमाया लेकिन उन लोगो का क्या जिन्हें इस सभी के बारे में ज्यादा जनकारी नही है तो ?

Read Also : Blog Kaise Banaye Step By Step Tutorial

इसलिए बहुत सारे ऐसे भी कंपनी है जो ऑनलाइन वर्क करने पर पैसा देना शुरू किया और कुछ लोगो ने Work From Home लेकर काम करना शुरू हुआ |

Google Task Mate Kya Hai

Google ने हाल ही में एक app लांच किया है जिसमे आप कुछ टास्क को कम्पलीट करने के बाद रिवॉर्ड के रूप में कैश पैसे कमा सकते है और उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है |

अब आप सोचेंगे की Task Mate App में क्या करना होगा और आप इससे पैसे कैसे कमाएंगे तो आईये जानते है इसके बारे में , वैसे मुझे पूरा मालूम है की आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आएगी इसलिए जब आप समझ जायेंगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा|

How To Earn FREE Cash And Reward Online

दोस्तों, जैसे आप किसी भी app के मदद से फ्री में paytm cash या कोई reward point earn करते है इसके बाद उसी point या cash को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करते है तो इसी तरह से आप इस Task Mate App के मदद से पैसे कमा सकते है |

आप तो जानते ही होंगे की अभी बहुत सारे ऐसे वेबसाइट है जहाँ पर आपको कुछ टास्क को complete करना होता है और इसके बाद आपको dollar में रुपया मिलता था |

ऐसे वेबसाइट पर आपको कुछ survey को कम्पलीट करना होता था या कुछ ऐसे app जिसे इंस्टाल करने के बाद signup करते थे तो ही टास्क कम्पलीट करना होता था इसके बाद आपको पैसे मिलते थे

इसमें दिक्कत ये होता था की आपको ऐसे ऐसे टास्क complete करने को बोला जाता था जिसमे आपका कोई interest है ही नही लेकिन Google के Task Mate App में ऐसा कुछ भी नही है

google task mate kya hai

How To Earn Money From Google Task Mate App

  • सबसे पहले आप Google Task Mate App को प्ले स्टोर से download करके इनस्टॉल करे
  • इसके बाद आपको रजिस्टर करना होगा
  • रजिस्टर करने के लिए आपको अपने gmail का इस्तेमाल करना होगा
  • इसके बाद language चुने जैसे की इंग्लिश या हिंदी आप उसे चुन ले
  • इसके बाद Invitation Code Ya Referral Code Enter करना होगा
  • जब तक आप referral code नही डालेंगे तब तक आप पैसे नही कमा सकते है वैसे फिलाहल बीटा version में है इसलिए जब फाइनल stable version मिल जायेगा तब कोई भी टास्क कम्पलीट कर सकता है

Google task mate latest referral code

जैसा की मैंने आपको बताया था की गूगल के इस app को फ़िलहाल बीटा version में ही लांच किया गया है और इसको इस्तेमाल सिर्फ invitation के आधार पर ही कर सकते है मतलब की अगर आप अभी इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसे में आपके पास referral code होना बहुत जरूरी हो जाता है |

वैसे तो मैंने अपने सोशल मीडिया पर referral code डाला था लेकिन जब expire हो गया तो उस सब को डिलीट कर दिया हूँ|

अगर कोई फिर से न्यू Google Task Mate Latest Referral Code आता ई तो इसी पोस्ट पर जरुर अपडेट करूंगा

नोट: कुछ वेबसाइट फर्जी referral code लिख कर पोस्ट को अपडेट करते जा रहा है जिसे अगर आप डालेंगे तो काम नही करेगा चूँकि मै अपने पोस्ट में हमेशा सही इनफार्मेशन देता हूँ इसलिए आपको ये बताना मेरा काम था

अगर ये पोस्ट काम का लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “Google Task Mate Kya Hai? Latest Referral Code 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *