हेल्लो दोस्तों ,
आप तो जानते ही होंगे की एंड्राइड ने अपना गूगल असिस्टेंट लांच किया था जिसके मदद से आप लगभग कुछ भी काम कमांड दे कर करवा सकते है|
Google Assistant अब पुराने एंड्राइड फ़ोन में भी मिलेगा
लेकिन दिक्कत ये आ रही थी की ये फैसिलिटी सिर्फ और सिर्फ एंड्राइड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही है क्योकि पुराने OS जिसे lollipop को सपोर्ट नही करता था लेकिन अब उन लोगो के लिए भी खुशखबरी है जिनके पास एंड्राइड का Lollipop version है क्योकि गूगल ने ऑफिशियली बोला है की अब से गूगल असिस्टेंट पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में भी चलेगा|