FREE Keyword Research Tools Blog Ke Liye

अगर आपके पास ब्लॉग होगा तो अब तक आपको ये मालूम हो चूका होगा की अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च रिजल्ट में लाना इतना आसान काम नही है ऐसे में जरूरी है की ये जाने की कैसे रैंक कर सकते है और इसलिए मैंने आपको Keyword Research क्या है इसके बारे में बताया था और अब आज आपको बताऊंगा की FREE Keyword Research Tools से कैसे आप ब्लॉग पोस्ट को रैंक कर सकते है

लेकिन पहले आपसे कुछ जानना चाहता हु की क्या अपने अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल में वेरीफाई किया है या नही ? अगर नही किया है तो आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में वेरीफाई जरुर कर ले और अपने sitemap को भी submit जरुर करके रखे क्योकि sitemap बहुत ही important चीज है |

दोस्तों, जैसा क आपको मालूम ही होगा की हर रोज न्यू ब्लॉग create होता है ऐसे में ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में बहुत कम्पटीशन है और अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना चाहते है तो आपके लिए बेहतर यही होगा की आप कोई भी ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले proper तरीके से keywords research जरुर कर ले |

लेकिन फिर से सवाल ये आता है की कीवर्ड रिसर्च कैसे करे और अगर करना भी होगा तो कोई ऐसा tools जो एकदम फ्री में available हो ताकि बिना पैसा खर्च किये ही कीवर्ड रिसर्च कर सके तो चलिए जानते है इसके बारे में |

Best FREE Keyword Research Tool

  • Google Keyword Planner
  • Keywordtool.io
  • Ubersuggest
  • Google Auto Complete
  • Read More ….

Google Keyword Planner

गूगल ने इस tools को google ads मतलब की एडवरटाइजर के लिए बनाया है लेकिन आप कीवर्ड रिसर्च एकदम टोटली फ्री में कर सकते है लेकिन आपको ये कहना चाहूँगा की ये tools हो सकता है की आपको इस्तेमाल करने में बहुत दिक्कत होगी क्योकि इसका ओ interface है वो advertise को ध्यान में रख कर बनाया गया है तो ऐसे में अगर आप बिलकुल फ्री में चाहते है तो आप इसको इस्तेमाल कर सकते है |

मै भी जब अपना ब्लॉग स्टार्ट किया था और जब मेरे पास ज्यादा पैसे नही था तो मैंने गूगल के Keyword Planner से ही कीवर्ड रिसर्च करना स्टार्ट किया था और जैसे जैसे मेरे ब्लॉग का पोस्ट रैंक होना स्टार्ट हुआ वैसे वैसे पैसे भी कमाना स्टार्ट किया और बाद में मै paid keywords research tools इस्तेमाल करना शुरू कर दिया |

KeywordTool.io FREE Keyword Research Tools

अगर मै आपसे कहू की आप अगर चाहते है की proper तरीके से कीवर्ड रिसर्च कर सके तो आप इस tools का इस्तेमाल करिये ताकि आपको समझ में आएगा की कीवर्ड रिसर्च करना कितना आसान है इस keywordtool.io के website से |

Read Also : SEO Kaise Kare?

लेकिन ये tools पूरी तरह से फ्री नही है , आप कीवर्ड रिसर्च फ्री में कर सकते है लेकिन full फीचर इस्तेमाल करना चाहते है तो इसका paid version buy करना होगा , मै तो कहूँगा की आप फ्री वाले पहले इस्तेमाल करके जरुर देखे फिर आप खुद समझ जायेंगे की आपको प्रीमियम version लेना चाहिए या नही ये तो इस्तेमाल जब आप करेंगे तो पता चलेगा|

best keyword research tools for hindi blog

Ubersuggest

अब तो इस कंपनी को एक पोपुलर seo एक्सपर्ट neil patel ने Acquire कर लिया है लेकिन इस tools का भी इस्तेमाल करके आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है , यह tool भी फ्री और paid दोनों version में है आप फ्री version का इस्तेमाल कुछ लिमिटेड फीचर के साथ कर सकते है लेकिन अच्छे से रिसर्च करने के लिए आपको प्रीमियम buy करना होगा |

ubersuggest keyword research tools

Google Auto Suggestion / Auto Complete

दोस्तों, गूगल से बढ़िया कीवर्ड रिसर्च कुछ नही हो सकता है और ये एक रुपया भी नही लेता है , पहला tools तो मैंने आपको कीवर्ड प्लानर के बारे में बताया था लेकिन दूसरा आप खुद से ट्रिक का इस्तेमाल करने के बाद कीवर्ड रिसर्च कर सकते है |

free keyword research tool

जब भी आप गूगल सर्च में कुछ भी सर्च करने के लिए टाइप करते है तो टाइप करते ही गूगल आपको उसके आगे का sentence अपने आप suggest कर देता है मतलब की auto suggest करता है और आप इसी auto suggest का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड खोज सकते है|

तो दोस्तों ये जितने भी FREE Keyword Tools का नाम बताया हूँ वो जरुर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में मदद करेगी और ये पोस्ट अगर अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरुर करियेगा|

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...