Exam Ki Taiyari Kaise Kare? हिंदी में समझिये

Exam Ki Taiyari Kaise Kare?

दोस्तों, ऐसे तो मै हमेशा technical आर्टिकल लिखता हूँ लेकिन लोगो के डिमांड को देखते हुए लगा की यार ये बताना एकदम जरूरी है की Exam Ki Taiyari Kaise Kare क्योकि एक तो exam का session आने वाला है दूसरी बात ये की लोगो को exam के टिप्स के बारे में सबकुछ नही मालूम होता है इसलिए इस पुरे पोस्ट को पढ़िए फिर , I Am Sure की आपको बहुत कुछ जानकारी मिल जाएगी |

Exam Ki Taiyari Kaise Kare

exam ki taiyari kaise kare

मेरे प्यारे दोस्तों, आजकल exam का माहौल है और ऐसे में हो सकता है की आपको अंदर से डर लगता होगा की यार, पता नही exam कैसा जायेगा क्योकि exam- preparation के time तो मटरगस्ती करने में time को बर्बाद कर लिया अब कैसे होगा ?

या अगर आपने अच्छे से पढाई किया भी है तो भी एक डर रहता है की कही दुसरे दोस्त आपसे ज्यादा नंबर न ले जाये इसलिए इन सभी तरह के डर को ख़त्म करने की एक कोशिश मै करना चाह रहा हूँ शायद आपको मदद मिल जाएगी |

देखिये मेरा एक चीज मान कर चलता हूँ की “अंत भला तो सब भला ” इसका मतलब होता है की आज से पहले आपने क्या किया उससे कोई मतलब नही, आपने खूब पढाई किया या आपने सिर्फ मटरगस्ती किया ये मानने नही रखता है , लेकिन हाँ , अगर आप आज से ही अगर अपने आप को सही डायरेक्शन में ले जायेंगे तो पक्का आप अपने exam में अच्छे नंबर से पास होंगे तो आपको मैं कुछ टिप्स and ट्रिक्स बताने वाला हूँ use follow करियेगा |

Pariksha Pe Charcha

सबसे पहले अपने पास को blank मतलब खाली paper पर ये जरुर लिखे की आपका exam कब है और फिर आज से लेकर exam date तक दिन गिन लीजिये की कितना दिन exam का बचा है , इसके बाद आप देखिये की आपके class में कितने subject को पढना है और फिर exam date से एक्स सप्ताह पहले तक जो दिन बनता है उसको devide करके देखिये की एक subject के लिए कितने दिन होता है |

अब उस subject का chapter देखिये की कितने chapter है और उस chapter को जो दिन मिला आपको उसमे फिर से devide कीजिये तब पता ये चलेगा की एक chapter को कम से कम कितने दिन में ख़त्म करनी है |

अब आपको सबसे पहले एक काम करनी है की , आप अपने एक subject को सभी chapter को एकदम कहानी की तरह पढ़ लीजिये , जब आप पढेंगे तो हो सकता है की आपको समझ में नही आ रहा होगा लेकिन आपको थोड़ी भी tension नही लेनी है , बस आप सिर्फ कहानी की तरह पढ़ते जाईये चाहे आपको समझ आ रही हो या नही आ रही हो |

अब आप पूछेंगे की इससे क्या होगा , तो मेरे दोस्त, इसका फायदा exam hall में मिलेगा क्योकि अगर ऐसा question आ जाये जिसका जबाब सही से मालूम नही तो ये रीडिंग दिया हुआ काम आपको उस time मदद करेगी और जब आप अपने mind पर focus करेंगे तो आपको फटाफट सब याद आज जाएगी,|

अब आप ये भी पूछेंगे की ये magic कैसे होगा और कैसे याद होगा तो मेरे दोस्त, यही तो कमाल है mind का, क्योकि mind कोई भी चीज असल में भूलता नही है बल्कि हमलोग उस बात पर focus नही करते इसलिए याद नही आता लेकिन जैसे ही focus करते है तो याद आ जाता है , चूँकि exam के time आपके लिए वो चीज एकदम जरूरी है और दुनिया में सभी काम से ज्यादा जरूरी होगा इसलिए आप अपने mind को एकदम concentrate कर लेंगे खुद से और जब फुल्ली focused होगा तो सब कुछ recall हो जायेगा |
Read Also : Internet kya hai ? Iski Khoj Kisne ki? हिंदी में जाने

Exam Tips And Tricks

exam ki taiyari kaise kare

दोस्तों, अब आपको ये काम रोज करना है क्योकि जितनी बार आप एकदम कहानी की तरह chapter को पढेंगे उतनी बार फायदा होगा , होगा ये की , पहली बार chapter पढेंगे तो हो सकता है कुछ समझ नही आये लेकिन उसी chapter को बार बार कहानी की तरह पढेंगे तो फिर सब कुछ mind में clear होते जायेगा और फिर पता चलेगा की क्या क्या समझ में आया और क्या क्या समझना बाकि है जिससे आपको एकदम clear idea मिल जाएगी |

लें ध्यान रहे , रोज एक एक chapter बढ़ाते जाना है , for example , अगर आज आज first chapter पढ़े है तो कल सबसे पहले first chapter को फिर से पढ़ लेनी है और इसके बाद second chapter को भी पढनी है , उसी तरह से परसों, first chapter फिर second chapter और इसके बाद third chapter पढनी है |

इस टिप्स को आप इस्तेमाल कीजिये आपको जरुर फायदा मिलेगा और इसी तरह अगर आप कुछ और पूछना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है या मेरे facebook पेज पर भी पूछ सकते है |

अब तो आपको समझ आ गया होगा की Exam Ki Taiyari Kaise Kare

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...