Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare

Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare

अगर आप instagram इस्तेमाल कर रहे है इसका मतलब ये है की आप फोटो के शौक़ीन है क्योकि instagram फोटो शेयरिंग apps है लेकिन एक दिक्कत ये है की अगर आप अपने कंप्यूटर /PC पर instagram अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो आप अपने photo को direct PC से upload नही करे पाएंगे तो आज आपको एक सिंपल ट्रिक बताने वाला हूँ क्योकि इस ट्रिक में कोई अलग से सॉफ्टवेर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है |

इस ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome वेब ब्राउज़र ही open करना होगा इसके बाद आप instagram के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने अकाउंट में लॉग इन कर लीजिये |

जैसे ही लॉग इन करियेगा तो आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा

Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare

इसके बाद आप अपने ब्राउज़र के right corner में three dot वाले icon पर क्लिक करे Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare 1 तो फिर आपको ये दिखेगा

Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare

इसके बाद More Tools पर क्लिक करेंगे तो फिर से बहुत सारे आप्शन आएगा जिसमे से आपको डेवलपर आप्शन को सेलेक्ट करना होगा तो ऐसा स्क्रीन दिखेगा|

Computer Se Instagram Par Photo Kaise Upload Kare

आप जैसे ही मोबाइल वाला icon पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल स्क्रीन की तरह instagram का पेज दिखेगा फिर आप responsive आप्शन के बदले किसी भी smartphone का नाम सेलेक्ट कर सकते है जैसे की मैंने Galaxy S5 सेलेक्ट किया हुआ हूँ|

instagram par photo kaise dale

जैसे ही 3rd स्टेप पर क्लिक करेंगे जहा पर + का symbol है तो आपको पिक्चर कंप्यूटर से सेलेक्ट करने का आप्शन आ जायेगा और फिर आप आसानी से अपलोड कर सकेंगे|

कंप्यूटर से instagram पर पिक्चर अपलोड करने की जरूरत क्यों ?

friends, आप जानते है की कंप्यूटर के लिए बहुत सारे प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेर है जिससे की कमाल की पिक्चर आप एडिट कर सकते है और फिर जब फोटो का फाइनल डिजाईन बन जाये तो अपलोड करने के लिए पहले तो मोबाइल में लाना परेगा फिर instagram पर upload करना होगा लेकिन मैंने जो ट्रिक बताई है वो कमाल की ट्रिक है|

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो आप जरुर से अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए  agar hame follow karna chahte hai to yaha kare @measajay  https://www.instagram.com/asinformer/

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...