Block Website Open कैसे करे ? हिंदी में जाने

block website ko kaise khole

Block Website Open Kaise Kare ?

हो सकता है की आप जिस कंपनी का इन्टरनेट इस्तेमाल कर रहे है वो कंपनी किसी खास वेबसाइट को blocked कर दिया होगा या आप जिस wifi का इस्तेमाल कर रहे है उसमे setting करके कुछ वेबसाइट को ब्लाक कर दिया होगा जिसके कारण आप उस वेबसाइट को नही चला पा रहे होंगे तब आप सोचते होंगे की ऐसे blocked website कैसे open करे ?

Block Website Ko Kaise Khole ?

  • VPN का इस्तेमाल करके ब्लॉक Website Open करे
  • Proxy Website इस्तेमाल करके open कर सकते है

सबसे पहले आपको ये समझना एकदम जरूरी है की आखिर उस वेबसाइट को ब्लाक किया गया है जिसको आप open करना चाहते है तो इसका कारण क्या है ? क्योकि किसी खास वेबसाइट को ब्लाक कर दिया गया है जिसके कारण आप access नही कर पा रहे है ?

क्योकि ये भी हो सकता है की अपने देश की सरकार ने किसी करणवश कुछ वेबसाइट को बंद करवा दिया होगा जो देश को नुकसान पंहुचा सकता है तो ऐसे में आपको यही कहूँगा की आप ऐसे वेबसाइट को open नही करे |

लेकिन बिना कारण के ही आपके ISP means Internet Service Provider अगर वेबसाइट को ब्लाक किया है तो आपको मैं ऐसा tricks बताने जा रहा हूँ की जब आप उसका इस्तेमाल करेंगे तो ISP कभी ब्लाक नही कर पायेगा, इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा और अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ whatsapp या facebook पर जरुर शेयर करियेगा|

दोस्तों, जब भी आप किसी वेबसाइट को open करते है तो ऐसे में आपका मोबाइल या कंप्यूटर उस वेबसाइट के server से connect होता है और connect होने के लिए network तैयार ISP करता है इसलिए ISP को पता होता है की आप किस वेबसाइट को open करना चाह रहे है , लेकिन सोचिये की अगर ISP को पता ही नही चले की आप उसके network का इस्तेमाल कर रहे है किसी खास काम के लिए तो ?

ऐसे में आपको एक काम करना होगा , वो ये की आपको private network बनानी होगी जिसमे लाखो रुपया खर्च आएगा, क्या आप ऐसा करेंगे ? शायद नही ऐसे में आप सोचेंगे की दूसरा कोई रास्ता है क्या ? तो मेरे दोस्त, हाँ ऐसा रास्ता है |

private network तो आपको बनानी ही होगी लेकिन virtual मतलब की आपको एक Virtual Private Netwok बनानी होगी जिसे VPN भी कहते है |

VPN kya hai

block website ko kaise khole

VPN का full form Virtual Private Network होता है जिसका मतलब की सिर्फ एक software के मदद से ही आप खुद का private network create कर लेते है जिससे फायदा ये होगा की आपके device और जिस वेबसाइट को open करेंगे उसका server , दोनों के बीच जो भी communication होगा वो safe और secure होगा मतलब एकदम private जिसके कारण आपका ISP कुछ भी समझ नही पायेगा|

VPN se fayda

दोस्तों VPN के लिए आपको अपने डिवाइस के अनुसार software इनस्टॉल करना होगा जैसे की कंप्यूटर के लिए अलग और मोबाइल या smartphone है तो उसके लिए VPN कंपनी apps बनती जिसको इनस्टॉल करने के बाद activate करना होगा |

block website ko kaise khole

अब आते है की इससे फायदा क्या होगा तो आप जान लीजिये की जब आप VPN का use करेंगे तो आप अपने IP Address को change कर सकते है और यही नही , आप अपना location भी change कर सकते है , मतलब की आप अभी बैठे है अपने देश में लेकिन जब communication होगा तो मान लीजिये की अमेरिका या canada के location के कारण सब कुछ change हो जायेगा और आप blocked वेबसाइट को unblock करने खोल सकते है |

यह भी पढ़े Google Stadia Kya hai? हिंदी में जाने

अब तो आप समझ गये होंगे की Block Website Ko Kaise Khole ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Block Website Open कैसे करे ? हिंदी में जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *