हेल्लो दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना या अपने परिवार में किसी भी सदस्य का पैन नंबर को आधार नंबर से नहीं जोड़े है तो आज आप जानेंगे की कैसे आधार नंबर को पैन नंबर से जोड़ सकते है इसके लिए कुछ स्टेप्स है जिसे आप फॉलो कीजियेगा .
सबसे पहले अगर डायरेक्ट वेबसाइट लिंक नहीं है तो गूगल में इनकम टैक्स सर्च कीजये.
फिर जो वेबसाइट है उस वेबसाइट पर विजिट कीजिये उदाहरण ऊपर के पिक्चर में दिया गया है इसके बाद जब इनकम टैक्स का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी तो .
उसके बाद लिंक आधार करके एक आप्शन होगा जो वेबसाइट के बायीं साइड में services के ठीक निचे लिखा होगा जैसा की ऊपर के पिक्चर में आप देख सकते है इसके बाद
अब आप साडी जानकारी जैसे की पैन नंबर इसके बाद आधार नंबर फिर आधार कार्ड पर जो नाम है ठीक वही नाम लिखियेगा और अगर आधार कार्ड में जन्म तिथि में सिर्फ साल है कोई दिनांक नहीं दिया है तो tick कीजिये वरना नहीं कीजियेगा इसके बाद captcha वाला पिक्चर में से जो लिखा होगा वो देख के वैसा ही निचे लिंखने वाला आप्शन होगा उसमे भर कर सबमिट कर दीजियेगा तो उसके बाद आधार नंबर आपके पैन नंबर से जुड़ जाएगी